उत्तराखंड के पौड़ी में 10 महीने बाद खुले स्कूल, कोरोना गाइडलाइंस का किया गया पालन
देशभर में कोरोना वायरस महामरी के चलते लंबे समय से स्कूलों को बंद रखा गया था. वहीं अब कोरोना संक्रमण के कम होने के साथ ही धीरे-धीरे स्कूलों को खोला जा रहा है.
![उत्तराखंड के पौड़ी में 10 महीने बाद खुले स्कूल, कोरोना गाइडलाइंस का किया गया पालन Government and non-government schools open after 10 months in Pauri Uttarakhand ANN उत्तराखंड के पौड़ी में 10 महीने बाद खुले स्कूल, कोरोना गाइडलाइंस का किया गया पालन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/02173348/school.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादूनः कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से कई राज्यों में स्कूलों को अभी भी बंद रखा गया है. वहीं अब धीरे-धीरे कोरोना वायरस के कमजोर होने के साथ ही सरकार की नई गाइडलाइंस के तहत अब कुछ स्कुलों को खोला जा रहा है. इसके चलते अब उत्तराखंड के पौड़ी में भी 10 माह से बंद कक्षा 6 से 12वीं तक के सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों को दोबारा खोला जा रहा है.
स्कूलों को सरकार की कड़ी गाइडलाइन के बीच खोल दिया गया है. स्कूल पहुंच रहे छात्र-छात्राओं को मास्क पहनकर ही विद्यालयों में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं कोरोना से बचने के लिये थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखने के साथ ही सीटिंग व्यवस्थाओं को चाकचैबंद किया गया है.
दस महीने बाद खुले स्कूल
स्कूलों को खोलने से पहले उन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज भी किया गया है. वहीं 10 महीने बाद स्कूल पहुंचने पर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हैं. छात्रों और उनके परिजनों की मानें तो कोरोना रोकथाम को लेकर सरकार की गाइडलाइन का बखूबी से पालन करने का दावा जिस तरह से स्कूल प्रशासन ने किया है उसे लेकर वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने से बिल्कुल नहीं कतरा रहे हैं.
80 फीसदी रही छात्रों की उपस्थिति
फिलहाल कोरोना रोकथाम के उपाय के बीच छात्रों को भी कोरोना का डर कम ही महसूस हो रहा है. इसलिए 80 फीसदी तक छात्र पहले दिन स्कूल पहुंचे, जिले में लगभग सभी सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 80 फीसदी तक रही, जो कि स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग के लिए खुशी और राहत की बात भी है.
कोरोना गाइडलाइन का हो रहा पालन
गढवाल मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि कोरोना रोकथाम की गाइडलाइन का पालन छात्र छात्राएं कर रहे हैं और स्कूल प्रशासन भी कोरोना से छात्राओं को बचाने के लिए उनकी बराबर देखरेख कर रहा है. बता दें कि देशभर में अभी तक एक करोड़ से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं और एक लाख 50 हजार से ज्यादा की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.
इसे भी पढ़ेंः केजरीवाल की बेटी हर्षिता के साथ हुआ फ्रॉड, इस तरह अकाउंट से निकाले 34000 रुपये
उत्तराखंड त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई, 197 लोग अभी भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)