Gonda News: गोंडा में इन दिनों बदमाश और दबंगों का बोलबाला है. उनपर कानून और पुलिस का डर नहीं दिख रहा है. ऐसे में आए दिन दबंग लोग दबंगई करने पर उतारू नजर आ रहे हैं. ताजा मामले में सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट की खबर सामने आई है. दरअसल गोंडा के थाना इटियाथोक थानाक्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में कोर्ट के आदेश पर विवादित जमीन की नपाई करने पहुंचे आमीन और एक कर्मचारी की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो और पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


जानकारी के अनुसार गोंडा जिले में इटियाथोक थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत में विवादित जमीन को लेकर के गांव के ही पीड़ित व्यक्ति ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया था. दायर मुकदमे पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बीते दो दिन पहले विवादित जमीन की नाप जोख करने को लेकर के आदेश दिया था. साथ ही मौके पर सरकारी अमीन को जा कर विवादित स्थल की नाप जोख कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे.


दबंगों ने कर दी सरकारी कर्मचारी की पिटाई


ऐसे में जब सरकारी अमीन विवादित जमीन की नाप जोख करने गए, तो वहां पर अमीन की नाप जोख से परेशान होकर के दूसरे पक्ष के लोगों ने रास्ते में अमीन को रोक कर उसके साथ मारपीट करते हुए जमकर गाली गलौज किया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो सोमवार 16 अक्टूबर का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद इटियाथोक थाने की पुलिस जांच करके कार्यवाही करने में जुटी हुई है.


कोर्ट के आदेश पर हुआ स्थलीय निरीक्षण


जिला जज गोंडा के कार्यालय में अमीन के पद पर नियुक्त प्रमोद कुमार एक विवादित जमीन की कोर्ट के आदेश पर मौके पर स्थलीय निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान नाप जोख करके रिपोर्ट तैयार करने के लिए अपने सहयोगी मनीष कुमार द्विवेदी के साथ कोर्ट के आदेश पर कमीशन कार्य करने के लिए गए थे. मजरा गांव शिवपुरा में विवादित स्थल पर पहुंच कर नाप-जोख कर रहा थे, इसी बीच गांव के ही वेद प्रकाश तिवारी मौके पर आ गए और गाली गुप्ता देते हुए कोर्ट अमीन प्रमोद कुमार की कॉलर पकड़कर उनके साथ मारपीट करने लगे.


आरोपी हुआ गिरफ्तार


वहीं पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि ग्राम पंचायत में विवादित जमीन की नाप करने गए एक सरकारी कर्मचारी की पिटाई का मामला सामने आया है. एक कर्मचारी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें पीड़ित सरकारी कर्मचारी की तहरीर व वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: 'क्यों उनका नाम लेते हो..', ओम प्रकाश राजभर का नाम सुनते ही शिवपाल यादव ने कह दी ऐसी बात