चुनावी ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारी आज से कर सकेंगे पोस्टल बैलेट से वोट
डीएम के मुताबिक गुरुवार से एक मई तक पोस्टल बैलेट के द्वारा निर्वाचन कार्यो में लगे अधिकारियों और कार्मिकों का मतदान कराया जाएगा।
लखनऊ, एबीपी गंगा। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी छह मई को मतदान में लगाई गई है वह गुरुवार से अपना मत पोस्टल बैलेट के जरिए डाल सकते हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय ने ऐसे कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की है। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने निर्वाचन कार्यों में लगे हुए कार्मिकों को पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान करने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
डीएम के मुताबिक गुरुवार से एक मई तक पोस्टल बैलेट के द्वारा निर्वाचन कार्यो में लगे अधिकारियों और कार्मिकों का मतदान कराया जाएगा। चारबाग स्थित केकेसी में इसके लिए प्रत्येक विधानसभा में 3-3 बूथों यानी कुल 27 बूथों की व्यवस्था की गई है। डीएम ने बताया कि जो भी अधिकारी, उनके अर्दली, गनर, पीठासीन अधिकारी, मतदान कार्मिक या कोई भी कर्मचारी जो निर्वाचन कार्यों में लगे हैं और जिनके नाम निर्वाचन सूची में है उन सभी का मतदान पोस्टल बैलेट द्वारा कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 30 से 35 हजार ऐसे कर्मचारी हैं जो 25 अप्रैल से एक मई तक मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने अपने विभाग के कार्मिकों का शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराएं।