बांदा, एबीपी गंगा। सड़क पर हेलमेट लगाकर वाहन चलाते तो आपने अक्सर लोगों को देखा होगा,लेकिन यूपी के बांदा मे विद्युत विभाग के कर्मचारी ऑफिस में भी हेलमेट लगाकर कार्य करते हैं ,वजह है ऑफिस की जर्जर हालत। जिसकी वजह से किसी घटना की आशंका से यहां कर्मचारी हेलमेट लगाकर अपना काम निपटाते हैं। यह कर्मचारी बांदा विद्युत विभाग के मीटर लैब में काम करते हैं यहां करीब 12 कर्मचारी काम करते हैं, जो ऑफिस में हमेशा हेलमेट लगाकर बैठते हैं।


बांदा जिले की पीली कोठी मोहल्ले में स्थित विद्युत विभाग की मीटर लैब है, जहां पर यह कर्मचारी हेलमेट लगाकर कार्य कर रहे हैं, जिसका कारण है ऑफिस की जर्जर स्थिति ,कार्यालय में लगभग एक दर्जन कर्मचारी तैनात हैं। कर्मचारियों का कहना है कि ऑफिस की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि कभी भी ऊपर लगे एंगल टूट कर गिर सकते हैं। एक दिन एक उपभोक्ता के ऊपर गिर भी चुका है। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को सूचित भी किया लेकिन अभी तक अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। यह स्थिति करीब 2 साल से बनी हुई है। लगातार इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है। विभाग के एमडी सहित सभी अधिकारी निरीक्षण भी कर चुके हैं, पर सभी चुप्पी साधे हुए हैं। अपनी जान की सुरक्षा के लिए उन्हें मजबूरी में हेलमेट लगाकर बैठना पड़ रहा है।


वहीं जब इस मामले में विधुत विभाग के मुख्य अभियंता से बात की तो उन्होंने हेलमेट के मामले में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि शीघ्र ही कार्यालय की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा, लेकिन सवाल यह उठता है कि जब दो सालों से कर्मचारी अपनी इस समस्या से उन्हें अवगत करा रहे थे तो अभी तक उसका समाधान क्यों नहीं हुआ।