सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत से राज्यों में रोजगार के बढ़िया अवसर सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब और राजस्थान तक कई विभागों में बंपर भर्ती निकली हैं. कहीं आवेदन प्रक्रिया चल रही है तो कहीं अप्लाई करने की अंतिम तारीख पास आ रही है. जानते हैं इन पदों के लिए आवेदन करने की क्या है अंतिम तारीख और इनके लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है.


दिल्ली में जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती -


दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल और सिविल के 600 से अधिक पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं और अब इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी पास आ गई है. डीएसएसएसबी के जेई पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 09 फरवरी 2022 है.


इन जूनियर इंजीनियर पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - dsssb.delhi.gov.in देखें डिटेल.


राजस्थान में निकली 10 हजार पदों पर वैकेंसी -


राजस्थान में कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने दस हजार से अधिक कंप्यूटर अनुदेशक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी कर दिया है.


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पद भरे जाएंगे. इन पदों पर भर्ती अभी शुरू नहीं हुई है. इन पदों पर भर्ती शुरू होगी 08 फरवरी 2022 से और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 09 मार्च 2022.


आवेदन करने के लिए आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - rsmssb.rajasthan.gov.in देखें डिटेल.


पंजाब में मास्टर कैडर पदों पर बंपर भर्ती -


डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, पंजाब ने मास्टर कैडर पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4161 पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मार्च 2022 है.


पंजाब मास्टर कैडर पदों के लिए होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको पंजाब शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता इस प्रकार है - educationrecruitmentboard.com देखें डिटेल.


यूपी पुलिस में करें आवेदन -


उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड ऑपरेटर और असिस्टेंट ऑपरेटर के पदों पर बंपर भर्ती निकली हैं. इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस के कुल 2310 पद भरे जाएंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस के इन पदों पर आवेदन जारी हैं और इन पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2022 है.


इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है. इसके लिए आपको


उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है -  uppbpb.gov.in देखें डिटेल.


यह भी पढ़ें:


UP Police Job Alert: उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली बंपर भर्ती, आवेदन करें और पाएं महीने के एक लाख तक कमाने का मौका 


Maharashtra Exams 2022: ऑफलाइन ही होंगी महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट