युवाओं के लिए जब नौकरी की बात आती है तो सरकारी नौकरी का आज भी अलग ही महत्व है. अगर आप भी उस श्रेणी में हैं जिसे गवर्नमेंट जॉब की तलाश है तो ये खबर आपको काम की हो सकती है. देशभर के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग सरकारी विभागों में वैकेंसीज निकली हैं. इनके बारे में विस्तार से जानने और आवेदन करने की प्रक्रिया से लेकर अंतिम तारीख तक के बारे में पता करने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
उत्तराखंड में जेई के पदों पर निकली भर्ती –
उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है. – sssc.uk.gov.in इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 22 जनवरी 2022. जानें विस्तार से.
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली वैकेंसी –
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने लेक्चरर और फोरमैन के विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो एचपीएससी के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एचपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है hpsc.gov.in
इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 06 जनवरी 2022 है. विस्तार से यहां देखें.
पंजाब की इस यूनिवर्सिटी में करें आवेदन –
पंजाब की बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेंस ने असिस्टेंट प्रोफेसर और ट्यूटर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन करने और इनके बारे में विस्तार से
जानने के लिए आपको बीएफयूएचएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए बीएफयूएचएस की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bfuhs.ac.in
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2021 है. जानें विस्तार से.
पटना हाईकोर्ट में करें आवेदन –
पटना हाईकोर्ट में जिला जज के 18 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत निकले ये पद बार एग्जामिनेशन 2021 के आधार पर भरे जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2022 है. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं और ये पढ़ें.
छत्तीसगढ़ के इन पदों पर करें अप्लाई –
छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने फॉरेस्ट गार्ड के 291 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से छत्तीसगढ़ स्टेट फॉरेस्ट और क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट के विभिन्न कार्यालयों में वन रक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इनके विषय में विस्तार से जानने के लिए छत्तीसगढ़ वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.cgforest.com
इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 है. यहां देखें डिटेल.
एचएएएल लखनऊ में करें अप्लाई –
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड लखनऊ ने ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिसशिप 2021 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एक्सेसरीज डिवीजन लखनऊ के अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को पहले खुद को इस आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर कराना होगा – mhrdnats.gov.in
इन पदों के लिए आवेदन केवल 18 दिसंबर 2021 तक किए जा सकते हैं. पढ़ें डिटेल.
बिहार में सरकारी नौकरी –
बिहार सरकार ने कुछ समय पहले फिजिकल एजुकेशन टीचर के 8386 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. ये पीटी टीचर्स राज्य के 5000 प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त किए जाएंगे. इन पदों पर भर्ती की मंजूरी मंत्रिपरिषद ने दे दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंचायत चुनावों के बाद ये काम तेजी पकड़ेगा. जानें विस्तार से.
राजस्थान भर्ती -
राजस्थान होमगार्ड विभाग ने कांस्टेबल के 135 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए राजस्थान होमगार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – home.rajasthan.gov.in
राजस्थान होमगार्ड पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2021 है. पढ़ें डिटेल्स.
मध्य प्रदेश रिक्रूटमेंट -
रीवा, एमपी के युवा सैनिक स्कूल में निकली पीजीटी और टीजीटी शिक्षक भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इनके लिए केवल ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देखना होगा और वहीं एप्लीकेशन फॉर्म भी दिया है, उसे डाउनलोड करके भरना होगा. इस भरे हुए फॉर्म के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर दिए पते पर 31 दिसंबर 2021 के पहले पहुंचाने हैं. जानें विस्तार से.
यह भी पढ़ें: