Government Jobs: यूपीसीएल में निकली अप्रेंटिसशिप की भर्ती, बिना परीक्षा के होगा सलेक्शन
UPCL Recruitment 2023: अप्रेंटिसशिप के दौरान डिग्री होल्डर उम्मीदवारों को 9 हजार और डिप्लोमा होल्डर को 8 हजार रुपए दिए जाएंगे.
UPCL Apprentice Bharti 2023: उतराखंड पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अप्रेंटिसशिप के 160 पदों पर सीधे भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. यह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बिजली विभाग में बिना परीक्षा के नौकरी करने का सुनहरा अवसर है. अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए किसी प्रकार की परीक्षा आयोजित नही की जाएगी. यानि उत्तराखंड बिजली विभाग द्वारा रिक्त अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों का सीधे चयन किया जाएगा.
जिन उम्मीदवारों को अप्रेंटिस पद के लिए चयन होगा उनका कार्यस्थल देहरादून होगा.अप्रेंटिसशिप के दौरान डिग्री होल्डर उम्मीदवारों को 9 हजार और डिप्लोमा होल्डर को 8 हजार रुपए दिए जाएंगे.
उम्मीदवार सभी दस्तावेज अपने साथ लेकर आएं
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना यूपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.upcl.org पर जाकर हासिल कर सकते हैं. यूपीसीएल ने इच्छुक उम्मीदवारों से कहा है कि वो साक्षात्कार में शामिल होने के लिए अपने साथ सभी दस्तावेजों की मूल कॉपी और अटेस्टेड कॉपी अपने साथ लेकर आएं. दस्तावेजों में दसवी, बारहवीं, डिग्री, डिप्लोमा, आधार, पासबुक कॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट आदि शामिल है.
योग्यता
उतराखंड पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीटेक, बीई या इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा का डिग्री होना आवश्यक है.
चयन
अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवारों का चयन डायरेक्ट इन्टरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. उम्मीदवारों का इंटरव्यू मानव संसाधन विभाग उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड में होगा.अभ्यर्थियों को 23 जनवरी को एचआर डिपार्टमेंट, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड, वीसीवी गबर सिंह उर्जा भवन, कांवली रोड, देहरादून, उत्तराखंड 248001 में वॉक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेजों को सत्यापन के लिए प्रस्तुत करने होंगे. अप्रेंटिसशिप के लिए अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग की अवधि एक वर्ष होगी.
UPCL Apprentice Bharti 2023: महत्वपूर्ण तथ्य
संस्था का नाम - उत्तराखंड पॉवर कॉपरेशन लिमिटेड
पदनाम - अप्रेंटिस
कुल पद - 160
साक्षात्कार की तिथि - 23 जनवरी, 2023
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: मध्य प्रदेश में जल्द होंगी 2716 पद पर भर्ती, इस दिन से कर पाएंगे अप्लाई