UP Board की परीक्षाओं को लेकर शासन ले सकता है बड़ा फैसला, कोरोना संक्रमित मिले 19 में से 17 अधिकारी
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं से सीधे जुड़े 19 अधिकारियों में से 17 समय कोरोना संक्रमित मिले हैं. माना जा रहा है कि बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर शासन की तरफ से बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
लखनऊ: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर शासन की तरफ से बड़ा फैसला लिया जा सकता है. हालात ये हैं कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं से सीधे जुड़े 19 अधिकारियों में से 17 समय कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से कुछ अधिकारियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, तीनों विशेष सचिव, संयुक्त सचिव, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, 5 डिप्टी डायरेक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा की तरफ से ये बयान आया है कि अधिकारियों के स्वस्थ होते ही बोर्ड परीक्षा को लेकर हालात की समीक्षा करेंगे.
हो सकता है बड़ा फासला
बता दें कि, 8 मई से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होनी हैं. करीब 56 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. सोमवार को केंद्र ने CBSE बोर्ड की परीक्षाओं लेकर बड़ा फैसला किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसी तर्ज पर यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर भी बड़ा फैसला है सकता है.
परीक्षा पर कोरोना का प्रकोप
गौरतलब है कि, देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए CBSE बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल के लिए टाल दी गई हैं. 10वीं के नतीजे बोर्ड की तरफ से तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे. 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी. बोर्ड एक जून को स्थिति की समीक्षा करेगा. परीक्षाओं की शुरुआत से पहले कम से कम 15 दिनों का नोटिस दिया जाएगा.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि, "4 मई से 14 जून तक आयोजित होने वाली दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. 10वीं क्लास के छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली क्लास में भेजा जाएगा. अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तो कोरोना से हालात सामान्य होने पर वह परीक्षा दे सकता है."
ये भी पढ़ें: