वाराणसी: स्मार्ट स्कूल का सपना वाराणसी में साकार होता दिख रहा है. वाराणसी में 14 करोड़ की लागत से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग बनकर तैयार है और ये बिल्डिंग देश की पहली ऐसी बिल्डिंग कही जा रही है जहां स्मार्ट व्यवस्थाएं हैं. इस बिल्डिंग में लिफ्ट है इसके साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग के इंतेजाम हैं. इतना ही नहीं अग्नि शमन की स्मार्ट व्यवस्था है और कक्षाएं भी स्मार्ट तरीके से चलेंगी. स्किल डेवलपमेंट के लिए यहां विशेष कक्षाएं चलेंगी जो आने वाले दिनों में वाराणसी में शिक्षा के नए आयाम को दर्शाएंगी.


आपको बता दें कि वाराणसी में स्मार्ट तरीके से स्कूलों को डेवलप करने की स्कीम पर स्मार्ट सिटी ने चार स्कूलों को लिया है. एक स्कूल के विकास का कार्य पूरा हो गया है और जल्द ही इसमें कक्षाएं  संचालित होंगी. संभावना है कि पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.


भवन से जुड़ी कुछ खास बातें


लगभग 4500 वर्ग मी. क्षेत्रफल में पुराने जीर्ण शीर्ण विद्यालय के स्थान पर बड़े और आाधुनिक स्मार्ट विद्यालय का निर्माण 14.21 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. विद्यालय का भवन लगभग 1500 वर्ग मी. क्षेत्रफल में होगा और इसमें 14 कमरे  ग्राउंड फ्लोर पर पर, फर्स्ट फ्लोर पर-11 कमरे और दूसरे फ्लोर पर-14 कमरे बनाये जायेंगे.


इनमें ग्राउंड फ्लोर पर प्राथमिक कक्षाएं और प्रशासनिक भवन, फर्स्ट फ्लोर पर-द्वितीयक कक्षाएं व पुस्तकालय और दूसरे फ्लोर पर स्किल डेवलपमेंट सेन्टर व कम्पयुटर कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलवा इसमें फायर फाईटिंग सुविधाए, रेन वॉटर हॉरवेस्टिंग, जेनसेट की सुविधा, शौचालय, पीने के पानी के लिए शुद्ध पेयजल की सुविधाओं से युक्त निर्माण कराया जा रहा है. विद्यालय में कक्षाओं के अनुसार दीवारों पर विद्यार्थीयो के उम्र व कक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विषयगत चित्रकारी कराई जाएगी.


यह भी पढ़ें-


यूपी चुनाव: पुराने और भरोसेमंद नेताओं को अपने पाले में लाने में जुटी समाजवादी पार्टी, ये है रणनीति