Noida News: नोएडा में संचारी रोग और नियंत्रण दस्ते कि शुरुआत की गई है, जिससे शहर में संचारी रोग के प्रसार पर रोक लग सके. दरअसल उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में संचारी रोग के खिलाफ अभियान की शुरुआत की थी जिसको आज नोएडा में भी हारी झंडी दिखाई गई है. प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पिछले 18 दिन में तीसरी बार आज नोएडा पहुंचे और उन्होंने सीएम के इस खास अभियान को नोएडा से हरी झंडी दिखाई. डिप्टी सीएम नोएडा सेक्टर 30 के जिला स्वास्थ्य अस्पताल पहुंचे थे. यहां उन्होंने अस्पताल का जायजा लिया और जिला अस्पताल से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की. एक ओर जहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने नोएडा से इस अभियान कि शुरुआत की. वहीं, दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से इस खास अभियान कि शुरुआत की है.


घर-घर जाकर लोगों को किया जाएगा जागरूक
प्रदेश में संचारी रोग के प्रसार को रोकने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की है, इस मौके पर नोएडा जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश में संचारी रोगों को लेकर जागरूकता अभियान और इस रोग से निपटने के लिए 1 महीने यानी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के मद्देनजर तमाम आशा और आंगनबाड़ी गांव के हर घर तक जाएंगी और वहां लोगों से बात करके डाटा इकट्ठा करेंगी. अगर किसी भी गांव में कोई भी संचारी रोग से पीड़ित पाया जाता है तो उनका इलाज किया जाएगा. इसके अलावा गांव में फैलने वाली बिमारियों के आंकड़े इकट्ठा किए जाएंगे.


मरीजों का फ्री में होगा इलाज
बता दें कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जो भी मरीज गंभीर रूप से पीड़ित होंगे उनका जिले के सरकारी हॉस्पिटल और स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में फ्री में इलाज किया जाएगा. इसके लिए डीएम भी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ तालमेल बिठा कर बैठक करते रहेंगे और पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.


क्या होते हैं संचारी रोग
संचारी रोग कि बात करें तो ये ऐसे रोग होते हैं जिसमें संक्रमण एक मरीज से दूसरे मरीज में फैलता है. प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण के खिलाफ अभियान चला कर लोगों को मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारी जैसे डेंगू, चिकुनगुनिया, स्क्रबटाइफस, एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम और कालाजार जैसे रोगों से बचने के लिए  और इनके लक्षणों के बारे में लोगों को बता कर उन्हें जागरूक किया जाएगा. लोगों को जागरूक करने के अलावा साफ सफाई के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा जिससे इन रोगों को फैलने से रोका जा सके.  संचारी रोग फैलने का खतरा बारिश के दिनों में ज्यादा होता है क्योंकि इस मौसम में मच्छर ज्यादा पैदा होते हैं. ऐसे में लोगों को मच्छरों  को कम करने के उपाय भी बताए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Akhilesh Yadav Birthday: निरहुआ ने अखिलेश यादव को बताया बड़ा भाई, इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई


Udaipur Murder: BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत ने की हत्यारों को सरेआम फांसी की मांग, बोले-क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं