(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देहरादून: संपत्ति नामांतरण और निस्तारण पर सख्त हुई सरकार, दर्जन भर तहसीलदारों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
उत्तराखंड के राजस्व सचिव ने कहा कि जमीन के मामलों से जुड़े विवादों को निपटाने में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई होगी. इस संबंध में सरकार ने दर्जनभर तहसीलदारों पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है.
देहरादून: अविवादित संपत्ति के निस्तारण और संपत्ति नामांतरण और मालिकाना हक देने जैसे मामलों में आवश्यक देरी करने के साथ ही लापरवाही बरतने को लेकर दर्जन भर तहसीलदारों और दो चकबंदी अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. सरकार ने ऐसे सभी तहसीलदारों और चकबंदी अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश सक्षम अथॉरिटी को दिए हैं. हरिद्वार और बाजपुर के चकबंदी अधिकारी के अलावा कर्णप्रयाग, हरिद्वार, पिथौरागढ़ समेत कई तहसीलों के तहसीलदारों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.
अफसरों पर कार्रवाई
इन सभी अफसरों की चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश राजस्व परिषद को दिए हैं. उन्हीं अफसरों पर कार्रवाई होगी जिनके कार्यकाल में लापरवाही बरती गयी होगी.
गांव का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनें
दूसरी तरफ सरकार ने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, सीडीओ, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदारों तक राजस्व से जुड़े सभी अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं कि वे शीतकालीन दौरा करें और गांव में रात्रि विश्राम करके लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें. यह भी समझे कि गांवों में सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं.
ये भी पढ़ें.
बरेली: लव जिहाद पर सुन्नी काउंसिल ने जारी किया फतवा, संदिग्ध गतिविधियां करने वाले इस्लाम से होंगे खारिज