CM Yogi Adityanath Government: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज अपने साढ़े चार साल के कामकाज का ब्यौरा (Development Works) जनता के सामने रखंगे. इस दौरान सरकार के मंत्री (UP Ministers) अलग-अलग जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सीएम योगी आज राज्य सरकार की पिछले साढ़े चार साल की उपलब्धियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सुबह 10.30 बजे लोकभवन में और कैबिनेट के मंत्री जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के काम-काज को बताएंगे. 


जनता को बताएंगे सरकार की उपलब्धियां


मंत्री साढ़े 4 साल की उपलब्धियों को अपने प्रभार वाले जिलों में बताएंगे. दोपहर एक बजे प्रदेश के विभिन्न जिलों में मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी महाराजगंज, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर, केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा, सांसद संगम लाल गुप्ता प्रतापगढ़, सांसद अरुण सागर शाहजहांपुर, सांसद अजय कुमार मिश्रा लखीमपुर, सांसद प्रवीण निषाद संत कबीर नगर, एमएलसी विद्यासागर सोनकर रायबरेली, सांसद रामशंकर कठेरिया इटावा, सांसद वरुण गांधी पीलीभीत में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.


मंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस


सांसद उपेंद्र रावत बाराबंकी, सांसद जयप्रकाश निषाद अंबेडकरनगर, सांसद महेश शर्मा गौतम बुद्ध नगर, सांसद संतोष कुमार गंगवार बरेली, सांसद चंद्र सेन जादौन फिरोजाबाद, सांसद विजय दुबे कुशीनगर, राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम मुरादाबाद, सांसद सुब्रत पाठक कन्नौज, सांसद अक्षयवरलाल गोंड बहराइच, सांसद अनुराग शर्मा झांसी, मंत्री गुलाब देवी अमरोहा, मंत्री उदय भान सिंह मैनपुरी, मंत्री मनोहर लाल कोरी बलरामपुर, सांसद सुरेंद्र नागर आजमगढ़, सांसद विजयपाल तोमर मेरठ, सांसद साक्षी महाराज उन्नाव, सांसद सत्यदेव पचौरी कानपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.


नजदीक है यूपी चुनाव


गौरतलब है कि, यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए कम वक्त बचा है. वहीं, इसे देखते हुए सरकार जनता को अपनी उपलब्धियां गिनाएंगे और प्रदेश के विकास की तस्वीर उनके सामने रखेंगे.  



ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: संजय सिंह समेत इन नेताओं से मिले ओमप्रकाश राजभर, चंद्रशेखर रावण को लेकर किया बड़ा दावा