यूपी: बाहुबली अतीक अहमद पर कसा योगी सरकार का शिकंजा, जब्त होंगे मकान
अतीक के खिलाफ ये कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की जाएगी. आरोप है की अतीक अहमद ने अपने रसूख के दम पर अवैध तरीके से इन संपत्तियों को अर्जित किया है.
![यूपी: बाहुबली अतीक अहमद पर कसा योगी सरकार का शिकंजा, जब्त होंगे मकान Government to seize Atiq Ahmad six house in Prayagraj ANN यूपी: बाहुबली अतीक अहमद पर कसा योगी सरकार का शिकंजा, जब्त होंगे मकान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/14010301/atiq1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज. योगी सरकार में बाहुबली अतीक अहमद पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य पर अब योगी सरकार की निगाहें टेढ़ी हैं. सरकार अतीक के 6 मकानों को जब्त करने की तैयारी कर रहा है. एसएसपी प्रयागराज अभिषेक दीक्षित ने कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी पत्र लिखा है. जिलाधिकारी की ओर से अनुमति मिलते ही मकानों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी. अतीक के खिलाफ ये कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की जाएगी. आरोप है की अतीक अहमद ने अपने रसूख के दम पर अवैध तरीके से इन संपत्तियों को अर्जित किया है.
अतीक अहमद के जिन मकानों को को जब्त किया जाना है, उनमें
1. मकान नंबर - 39/6बी कर्बला, थाना खुल्दाबाद, प्रयागराज 2. मकान नंबर - 40/6सी कर्बला, थाना खुल्दाबाद, प्रयागराज 3. मकान नंबर - 95डी /ए/3 चकिया, थाना खुल्दाबाद, प्रयागराज 4. मकान नंबर - 108 ए सुल्तानपुर भावा, थाना खुल्दाबाद, प्रयागराज 5. मकान नंबर - केएम 41 गौसनगर, थाना करैली, प्रयागराज 6. मकान नंबर - 205 जी/8 करैली स्कीम एण्ड करैली ग्राम, थाना करैली, प्रयागराज शामिल है.
अतीक अहमद के दो गुर्गे गिरफ्तार इससे पहले बीते गुरुवार को पुलिस ने अतीक अहमद के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कार्रवाई कर सिविल लाइन के एल्गिन रोड़ स्थित एक मकान से आशिक उर्फ मल्ली और मोहम्मद अरमान को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों के कब्जे से पांच देसी बम, दो मोबाइल और नकदी बरामद की थी. मल्ली थाना धूमनगंज का वांटेड हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ 19 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. वहीं, मोहम्मद अरमान सिविल लाइन थाने का हिस्ट्रीशीटर है.
ये भी पढ़ें:
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के 5 गुर्गों सहित सात का नैनी सेंट्रल जेल से किया गया ट्रांसफर
अतीक अहमद पर कसने लगा शिकंजा, धोखाधड़ी के मामले में करीबियों पर दर्ज हुआ केस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)