Anandiben Patel Sonbhadra visit: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को सोनभद्र जिले का दौरा किया. दो दिवसीय दौरे पर आईं पटेल ने बनवासी सेवा कुंज आश्रम कारीडाड चपकी में वन अधिकार कानून के तहत आदिवासी समाज को पट्टा वितरित किया. इसके अलावा उन्होंने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण करने वाली दो संस्थाओं, क्षय रोगियों के हित में कार्य करने के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी तथा लायंस क्लब के चेयरमैन को प्रशस्ति पत्र दिया. वहीं, पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत कोविड से माता-पिता की मृत्यु होने के कारण अनाथ हुए दो बच्चों को चेक प्रदान किया गया.



आदिवासियों को दिया गया जमीन का पट्टा
 इस दौरान उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री एवं अनुसूचित जाति जनजाति  संजीव गोंड भी उनके साथ थे, जिन्होंने बताया कि वनाधिकार नियमों के तहत अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत अधिनियम 2006 नियम 2008 एवं संशोधन नियम 2012 के अंतर्गत स्वीकृत दावों के दावेदारों को भूमि पट्टा वितरित किया गया, जिसके तहत दुद्धी तहसील के बभनी ब्लाक के अनुसूचित जनजाति के खरवार, गोंड, अगरिया, भूईया, पनिका, बैगा व चेरो समुदाय को प्रतिनिधित्व के तौर पर वन अधिकार पट्टा प्रदान किया गया. लाभार्थियों में कलावती, फूलमती, वीरसिंह, कोइलरवा, रूपशाह, रामचंद्र और तुलसीदास आदि प्रमुख रहे.


प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मिली घर की चाबी
वहीं, सोनभद्र के जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने कहा कि आनंदीबेन पटेल द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी और आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने हेतु प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को घर की चाबी प्रदान की गई. सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण कराने वाली दो संस्थाओं अंतरा प्रोजेक्ट हॉस्पिटल एवं रेणुकूट हिंडालको अस्पताल को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया.


आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुईं पटेल
इसके अलावा राज्यपाल ग्राम पंचायत असनहर के आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने प्राथमिक विद्यालय असनहर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बभनी का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं से बातचीत कर पठन-पाठन का हाल जाना.


यह भी पढ़ें: 


UP Petrol Diesel Price Today: लखनऊ सहित यूपी के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में मिली राहत या बढ़े दाम? चेक करें नए रेट


Azam Khan की रिहाई के बाद शिवपाल सिंह यादव ने साधा निशाना, सपा की बेरुखी पर बोले- अखिलेश से पूछिए