बलरामपुर. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज बलरामपुर पहुंचेंगी. राज्यपाल पचपेड़वा क्षेत्र के इमिलिया कोडर दीन दयाल शोध संस्थान में एक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करेंगी. बतादें कि थारू जनजाति की बच्चियों के लिए राज्यपाल ने अपने कार्यालय से 8 लाख 57 हजार रुपये की मदद दी है जिससे इस कंप्यूटर लैब को बनाया गया है. राज्यपाल के आगमन की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राज्यपाल यहां एक दिन के दौरे पर रहेंगी.
राज्यपाल ने की थी छात्राओं से मुलाकात
बता दें कि थारू जनजाति की छात्राओं ने 26 जनवरी को लखनऊ मे झांकी दिखाई थी. इन छात्राओं ने तब राज्यपाल से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद छात्राओं से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पढ़ाई को लेकर होने वाली समस्या को जाना था. उस वक्त थारू जनजाति की छात्राओं ने बताया था कि कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं हो पाती है. अगर हमारे स्कूल में कंप्यूटर लग जाए तो पढ़ाई और अच्छे तरीके से हो सकती है और हम तकनीकी ज्ञान भी ले सकते हैं. इसी का ध्यान रखते हुए राज्यपाल ने कंप्यूटर लैब के लिए धनराशि की मंजूरी दी.
चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
इसी धनराशि का उपयोग कर छात्राओं की पढ़ाई के लिए 15 कंप्यूटर, एक स्मार्ट क्लास, प्रोजेक्टर लगा कर कंप्यूटर लैब बनाया गया है. राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट है. भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. एसपी हेमंत कुटियाल व डीएम श्रुति खुद सारी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: