मेरठ. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से पहले ही पंचायत के पदों पर कब्जे को लेकर खूनी खेल शुरू हो गया है. रविवार दोपहर इंचौली थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर पत्नी का नामांकन कराने के बाद घर वापस लौटे प्रत्याशी पति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. हमले में युवक का पिता और भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ितों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उसके पुत्रों सहित कई रिश्तेदारों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है व अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है.


वार्ड नंबर तीन के गांव कुनकुरा से राहुल ने अपनी पत्नी अंजलि को ग्राम पंचायत सदस्य का प्रत्याशी बनाया था. रविवार को राहुल अपनी पत्नी का नामांकन दाखिल करने के बाद घर वापस लौटा था. आरोप है कि इसी दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र ने अपने बेटों और रिश्तेदारों के साथ राहुल के घर पर हमला बोल दिया. लाठी-डंडों और तमंचे से लैस आरोपियों ने प्रत्याशी पति के पूरे परिवार की जमकर पिटाई की. जिसमें राहुल के पिता जयपाल और चाचा बाबूराम गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए राहुल को मौत के घाट उतार दिया.


मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. उधर, आरोपी अपने घरों से फरार हो गए. जानकारी के बाद तमाम थानों की फोर्स गांव में पहुंची. खून से लथपथ राहुल को गंगा नगर स्थित एक हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता जयपाल ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र और उसके बेटों उत्तम, अंकित, उदय व रिश्तेदारों विकल और अमन को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ में जुटी है.


ये भी पढ़ें:


गोरखपुर: 12 घंटे में दो एनकाउंटर, खान मुबारक का शूटर ढेर, दो लुटेरे भी घायल


राधा मोहन सिंह ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात, बोले- यूपी में काम कर रही सबसे लोकप्रिय सरकार