बरेली, एबीपी गंगा। बरेली में रविवार को एक ग्राम प्रधान की सर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ग्राम प्रधान की बड़ी ही बेरहमी से हत्या की गई। जानकारी के मुताबिक दो दिनों से लापता ग्राम प्रधान की लाश दो टुकड़ो में मिली है।


भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मुरारपुरा के जंगल दोपहर रम्पुरा माफी के ग्राम प्रधान साबिर खा का शव मिला है। मृतक प्रधान की पत्नी आयशा का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती। उनका कहना है कि अगर पुलिस वक्त रहते मामले को गंभीरता से लेती तो शायद उनकी पति की जान बच जाती। पत्नी आयशा के मुताबिक 14 जून की रात एक बजे उनके पति घर आये और फिर चले गए। उसके बाद उनका फोन लगाते रहे लेकिन नहीं उठा। सुबह उन्होंने भोजीपुरा पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने उनकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की।


पत्नी का कहना है की उनके पति का कारोबार को लेकर शहजाद और उसके साथियों से विवाद चल रहा था और यही नहीं इससे पहले भी अपने साथियों के साथ घर पर आकर हमला बोला था।


15 जून की दोपहर भोजीपुरा थाने में ग्राम प्रधान की पत्नी की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई। गुमशुदगी के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया तो पता चला की फारुख नाम के व्यक्ति से उनकी आखिरी बार बात हुई है। जिसके बाद पुलिस ने फारुख को उठाया और कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।


एसपी ग्रामीण डॉ संसार सिंह का कहना है कि आरोपी फारुख की निशानदेही पर ग्राम प्रधान का शव आज भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मुरारपुरा के जंगल में मिला। एसपी ने बताया की प्रधान के ट्रक चलते थे और उसी वजह से फारुख की उनकी किसी वजह से रंजिश थी। फिलहाल फारुख से पूछताछ की जा रही है।


गौरतलब है कि प्रधान का शव देखकर ऐसा लगता है कि पहले उसको बुरी तरह पीटा गया फिर उसका गला दबाकर मार दिया गया। और फिर जंगल में ले जाकर उसका सर धड़ से अलग कर दिया गया।