अयोध्या में ग्राम प्रधान की हत्या के बाद बवाल, चौकी इंचार्ज सस्पेंड
अयोध्या में ग्राम प्रधान की हत्या के बाद जबरदस्त तनाव फैल गया। हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। पुलिस प्रशासन ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया।
अयोध्या, एबीपी गंगा। अयोध्या के इनायतनगर थाना क्षेत्र के हल्ले द्वारिकापुर गांव के प्रधान देवशरण यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जबकि उनके दो सहयोगी घायल हो गए हैं। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में बवाल हो गया है। कई समर्थकों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन भी किया। वहीं, मामले में चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही चौकी के सभी सिपाहियों को लाइन हाजिर भी किया गया है।
इस हमले के दौरान दो राहगीरों को भी गोली लगी, घायलों को सीएचसी मिल्कीपुर में इलाज को लिये भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार तीन युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। यही नहीं हत्या के बदमाश फायरिंग करते हुये भाग निकले। इलाके में तनाव है। एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना प्रथम दृष्टया यह आपसी रंजिश का मामला लगता है।
ग्रामीणों का कहना है कि बीती 23 जून को ही ग्राम प्रधान ने बारुन चौकी में अपनी जान को खतरे के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें आरोपी ईश्वर दत्त मिश्रा समेत कई लोगों से प्रधान ने खुद को खतरा बताया था। गांववालों ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने समय रहते उचित कारवाई नहीं की। एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषी पकड़े जाएंगे।