यूपी: प्रयागराज से BJP सांसद रीता बहुगुणा की पोती की पटाखों से जलने से मौत
प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की मौत हो गई. आपको बता दें कि बच्ची पटाखों से झुलस गई थी और साठ फीसदी तक जल गई थी.
प्रयागराज: बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की मौत हो गई है. सोमवार को पटाखा जलाते समय झुलसी बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है. सांसद के घर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने दु:ख जताया. यही नहीं, डिप्टी सीएम ने लोगों से बच्चों को विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थों से दूर रखने की अपील की. बीजेपी सांसद के घर शोक जताने वाले लोगों का तांता लगा है.
गौरतलब है कि दिल्ली शिफ्ट करने से पहले बच्ची की इलाज के दौरान प्रयागराज के निजी अस्पताल में मौत हो गई. डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने बताया कि इलाज के लिये दिल्ली शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी.
कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण हुआ था
घटनाक्रम के अनुसार, बच्चों के साथ खेलते वक़्त पटाखा फटने से यह हादसा हुआ था. कुछ दिन पहले ही बच्ची कोरोना से ठीक हुई थी. गुड़गांव के अस्पताल में दादी रीता जोशी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इलाज हुआ था. आपको बता दें कि, इलाहाबाद से बीजेपी की सांसद रीता जोशी योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें.
यूपी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, कहा- हर कोई परेशान, नहीं रुक रही लूट-रेप की घटनाएं