कानपुर: डबल मर्डर से सनसनी, घर में घुसकर नानी और नाती की गोली मारकर हत्या
कानपुर में डबल मर्डर से मची सनसनी। घर में घुसकर बदमाशों ने नानी और नाती की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
कानपुर, एबीपी गंगा। कानपुर पुलिस अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए आए दिन ऑपरेशन लगड़ा चला रही है और एक के बाद एक अपराधी का हाफ एनकाउंटर कर रही हैं, लेकिन इन सबके बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। चकेरी थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों ने नानी और नाती की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी। डबर मर्डर के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जिस वक्त हत्या की वारदात सामने आई, उस समय घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एसएसपी वाहन चेकिंग करवा रहे थे। हत्या की सूचना पर आईजी, एसएसपी समेत थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गए हैं। परिवार वालों ने पड़ोसी टेंपो चालक पर हत्या का शक जताया है। पुलिस ने आशनाई और संपत्ति विवाद में जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, चकेरी के रहने वाले मनोज गुप्ता चमड़ा कारोबारी हैं। मनोज अपने पूरे परिवार के साथ चकेरी में रहते हैं और उनके साथ उनकी पत्नी की नानी शांती भी रहती थी। मनोज की पत्नी कोमल बेटी सौम्य संग कॉस्मेटिक की दुकान पर गई थी। घर पर बेटा सुजल और उसकी परनानी शांती अकेली थीं। जब कोमल घर वापस आई, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि सुजल और नानी खून से लतपत जमीन पर पड़े हुए है। ये सब देखकर चीख-पुकार मच हई, आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी अनंत देव ने बताया कि चकेरी थाना क्षेत्र में हनुमानगढ़ी मोहल्ला है, यहां पर एक बुजुर्ग महिला और 15 साल से लड़के की हत्या कर दी गई है। दोनों को नजदीक से सटा कर गोली मारी गई है। घटना के बाद थाना में चार टीम गठित की गई हैं। डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। आसपास के संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है, परिवार वालों ने कुछ लोगो से रंजिश की बात बताई , है पूछताछ चल रही है जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।
मौके पर पहुंचे आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि एक वृद्ध महिला और उसके नाती की हत्या हुई है। हम लोग सभी पहलुओं पर जांच कर रहे है। डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। ये आसपास के अपराधियों द्वारा किया गया अपराध लग रहा है। पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।