अयोध्या: भव्य दीपोत्सव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, व्यवस्था पर खुद करीबी नजर रख रहे हैं डीएम
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी को लेकर यहां के निवासियों में जबरदस्त उत्साह है. जिला प्रशासन सभी इंतजाम पूरा करने में दिन रात लगा है. डीएम का कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुये प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना है.
अयोध्या. अयोध्या में एक बार फिर दीपोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बार का दीपोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा क्योंकि रामलला के मंदिर निर्माण की शुरुआत के बाद यह पहला दीपोत्सव है. योगी सरकार इस बार दीपोत्सव को बेहद ही भव्य ढंग से मनाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले राम लला की आरती उतारेंगे और उसके बाद ही दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम शुरू होगा. 1992 के बाद यह पहला मौका होगा जब रामलला के प्रांगण में दीपावली पर बड़ी संख्या में दीप को जलाया जाएगा, ऐसे में लोगों में उत्साह है. हालांकि कोरोना काल चल रहा है, ऐसे में आम जनमानस को दीपोत्सव स्थल से दूर ही रखा जाएगा लेकिन हर वर्ष जितने भी पारंपरिक कार्यक्रम होते थे, चाहे वह राम की पैड़ी पर रिकार्ड दीपों का प्रज्वलन हो या फिर नगर भ्रमण पर रामायण के विभिन्न प्रसंगों के निकलने वाली झांकी हो या फिर राम राज्याभिषेक, यह सारे कार्यक्रम पूरे धूम धाम के साथ किए जाएंगे. साथ ही नगर को भी सजाया जाएगा. इसकी तैयारी के लिए जिला प्रशासन ने आज स्थलीय निरीक्षण किया है. जिला अधिकारी अयोध्या अनुज झा के नेतृत्व में प्रशासनिक दस्ते ने दीपोत्सव के पहले सारी तैयारियां पूर्ण करने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया है.
दीपोत्सव की तैयारी में जुटा प्रशासन
अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास होने के बाद पहली बार दीपावली के मौके पर दीपोत्सव आयोजित होगा. ऐसे में प्रशासन पूरे उत्साह पूर्वक इसका आयोजन करना चाह रहा है लेकिन महामारी का दौर चल रहा है. ऐसे में जो भी मेहमान होंगे उनको पहले से ही आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा, बिना आमंत्रण पत्र के लोग दीपोत्सव में शामिल नहीं हो पाएंगे. जिला प्रशासन दीपावली के पहले लोगों से अपील करेगा कि जिन को आमंत्रण नहीं दिया गया है, वह अनावश्यक दीपोत्सव में ना शामिल हो घर पर रह कर टीवी के माध्यम से दीपोत्सव का आंनद लें और स्वस्थ रहें. सुरक्षित रूप से घर पर ही बैठ कर के दीपोत्सव का प्रसारण देखें.
रिकॉर्ड दीप प्रज्वलित करने की तैयारी
साथ ही अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राम की पैड़ी पर कितने दीप प्रज्वलित कराए जाएंगे लेकिन अगर सूत्रों की माने तो इस बार भी रिकॉर्ड दीपों को जलाने की तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है जो पूर्व की भांति अवध विश्वविद्यालय के वॉलिंटियर्स के सहयोग से जलाया जाएगा और रिकॉर्ड दीप जलाने की तैयारी में जिला प्रशासन है.
जिलाधिकारी ने की समीक्षा
जिलाअधिकारी अनुज झा ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह निर्देश मिला है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णरूप से पालन करते हुए दीपोत्सव का आयोजन होना है. इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. राम की पैड़ी के विस्तारीकरण का कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है. लक्ष्मण किला पर बन रहे घाट का भी निर्माण हो चुका है. राम कथा पार्क के विस्तारीकरण का काम भी पूर्ण होने के कगार पर है. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने निरीक्षण किया है. इस बात का भी अनुमान लगाया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कितने लोगों को दीपोत्सव स्थल पर बैठाया जा सकता है और उससे भी आधी क्षमता पर हम लोग प्लान कर रहे हैं. दीपोत्सव सुरक्षित ढंग से हो उसके लिए प्लानिंग की जा रही है. परंपरागत समस्त कार्यक्रमों का आयोजन कोविड-19 के निर्देशों का पालन कराते हुए किया जाएगा.