Chhath Puja 2021: छठ महापर्व को लेकर कानपुर में भी बड़ी तैयारियां की गई हैं. घाटों को नगर निगम और पूजा समितियों ने मिलकर साफ सुथरा बनाते हुए पूजा के लिए सजाया है. आज खरना के दिन व्रती महिलाएं परिजनों के साथ वेदियों को सजाने में जुटी हुई हैं. वहीं, कानपुर के विभिन्न घाटों पर होने वाले बड़े आयोजनों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट का प्लान बनाया है.
घाट सज चुके हैं और वेदियों को अलग अलग रंगों से चमका दिया गया है. छठ पूजा पर्व की धूम शुरू हो चुकी है. नहाए खाए के साथ इसका आगाज हो चुका है और आज मंगलवार को खरना के तहत व्रती महिलाओं ने व्रत रखा है. पूजा घाट रोशनी से जगमगा रहे हैं. छठ डाला की तैयारियां तेज हैं. महिलाओं ने घर की साफ-सफाई धुलाई करके पूजा की तैयारी कर ली है. कच्चे घरों में गोबर से लिपाई की गई है. चने की दाल और लौकी की सब्जी पकाई जा रही है. छठ पूजा के दूसरे दिन यानी खरना के बाद बुधवार को डूबते हुए सूर्य को घाट पर अर्घ्य दिया जाएगा. घाटों पर परिवार मिल जुलकर वेदी सजा रहे हैं. रंग बिरंगी वेदिया खूबसूरत लग रही है.
परिवारों ने घाटों पर जाकर बनाए सिरसोपता
परिवारों ने घाटों पर जाकर मंदिर की तरह सिरसोपता बनाए हैं. घाट किनारे सिरसोपता पर लोगों ने परिवार के सदस्यों के नाम लिखे हैं. वहीं, आगामी चुनावों को देखते हुए छठ में स्थानीय विधायक भी काफी सक्रिय दिखते हैं. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अरमापुर, पनकी नहर का जायजा लिया है. बता दें कि छठ महापर्व कानपुर महानगर में कई जगहों पर मनाया जाता है. गोला घाट, मस्कर घाट, साकेत नगर, अरमापुर नहर, पनकी नहर के किनारे इसके भव्य आयोजन होते हैं. इस बीच छोटी छठ खरना के इस दिन साठी के चावल की खीर पका कर खाने के बाद 36 घंटे का व्रत शुरू हो जाता है. इन दिनों जिन घरों में पूजा होती है. वहां पर प्याज, लहसुन नहीं बनता है. छठ महापर्व के आखिरी दिन सूर्य देव के दर्शन कर व्रत का पारायण किया जाता है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: अखिलेश यादव के सोफे पर सियासत, खोदा पहाड़ और चुहिया भी नहीं निकली