आगरा, नितिन उपाध्याय। आगरा के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव जसोल पुरा में जमीन और संपत्ति के विवाद में पोते ने कुल्हाड़ी से काटकर दादा की हत्या कर दी, साथ ही दादा को बचाने आई दादी पर भी हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना बाह के जसोलपुरा निवासी डालचंद (65) वर्ष के दो पुत्र राम शंकर और गुड्डू दोनों में जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। मामला शुक्रवार को थाने तक भी पहुंचा था। थाने में दोनों लोगों में सुलहनामा होने के बाद शनिवार को दोपहर बड़े बेटे राम शंकर और उसके पुत्र अमित और मृतक बाबा डालचंद में जमीन के हिस्से को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान पोता अमित घर मैं अंदर से कुल्हाड़ी निकाल लाया और बाबा पर हमला कर हत्या कर दी।
बाबा की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं, पति डालचंद को बचाने के लिए आई दादी पर पोते ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल गंभीर घायल महिला को सीएचसी बाह में भर्ती कराया जहां से उसे गंभीर अवस्था में डॉक्टरों ने आगरा रेफर किया। वहीं, पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस तैनात की गई है, हत्यारोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।