Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 15 साल के सिदक दीप सिंह (Sidak Deep Singh) इन दिनों अपने बालों की वजह से सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंड हो रहे हैं. उनका नाम अब लिविंग मेल टीनएजर में सबसे लंबे बाल (Longest Hair) होने का रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Record) के रुप में दर्ज किया गया है. ये उपलब्धि उन्हें अपने लम्बे बालों के चलते हासिल हुई है. सिदक दीप के बाल 4 फीट 9.5 इंच, यानी 146 सेंटीमीटर लंबे हैं.

 

सिदक दीप सिंह इन दिनों अपने बालों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. मेल टीनएजर में सबसे लंबे बालों की वजह से उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है. सिदक का कहना है कि वो सिख धर्म का पालन करते हैं और धार्मिक परंपराओं के कारण उन्होंने कभी भी अपने बाल नहीं काटे हैं,  यही कारण है कि आज उनके बालों की लंबाई 146 सेंटीमीटर यानी 4 फीट 9.5 इंच है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 2024 में उनका नाम दर्ज किये जाने के बाद उनका कहना है जिन बालों की वजह से उनके दोस्त उनका मजाक बनाया करते थे, आज वहीं उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. 

 

सिदक ने लंबे बालों के लिए मां को दिया क्रेडिट

सिदक दीप के लिए उनके बाल रब नियामत है, लेकिन इनको संभालना इतना आसान भी नहीं है. सिदक ने बताया कि वो सप्ताह में दो बार ही अपने बालों धो पाते हैं. उनके बालों को धोने में लगभग 20 मिनट का समय लग जाता है. इसके बाद बालों को सुखाने में आधा घंटा लगता है. धोने-सुखाने के अलावा उन्हें बालों में कंघी करने में भी खासा समय लग जाता. बाल धोने से पगड़ी बांधने में उन्हें करीब एक घंटे का समय लगता है. 

 

गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

सिदक ने बताया कि उनके बालों को संभालने में उनकी मां भी पूरा साथ देती हैं. अकेले वो अपने बालों को संभाल नहीं सकते हैं. मां उनके बालों की देखभाल में पूरा सहयोग करती हैं. बालों को सुखाने से लेकर ब्रश करने और पगड़ी बांधने में भी मां ही उनकी मदद करती हैं. सिदक ने कहा कि उन्होंने जो रिकॉर्ड बनाया है वो उनकी मां के बिना संभव ही नहीं हो सकता था. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम आने से उनका एक सपना पूरा हो गया है. उनका अगला लक्ष्य आगे चलकर अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने का है.