Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा में 70 वर्षीय बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, पुलिस को इस बात का शक
Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा स्थित ईकोटेक- 3 थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में रहने वाले एक 70 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार को गला दबाकर हत्या कर दी गई.
![Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा में 70 वर्षीय बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, पुलिस को इस बात का शक Greater Noida 70-year-old man strangled to death police are investigating Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा में 70 वर्षीय बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, पुलिस को इस बात का शक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/b49720f6556dbbe2418c371b40edbb4e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Crime News: गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा स्थित ईकोटेक- 3 थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में रहने वाले एक 70 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार तड़के कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ईकोटेक- 3 थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आज तड़के पुलिस को सूचना मिली कि गांव हबीबपुर में रहने वाले जीतू उर्फ जीत सिंह (70 वर्ष) अपने घर पर मृत अवस्था में पड़े हैं. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि व्यक्ति के गले पर निशान हैं. प्रथम दृष्टया से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई है.
प्रभारी निरीक्षक ने दी ये जानकारी
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने पर ही मौत की असली वजह पता चलेगी. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक के पारिवारिक विवाद हैं. पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव ने 'ऑपरेशन गंगा' पर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं तारीफ तब करता जब...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)