ग्रेटर नोएडा: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, आसपास की कंपनियों को पुलिस ने खाली कराया
आग ने कंपनी में रखा सारा सामान अपनी चपेट में ले लिया और सारा सामान जलकर राख हो गया. अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है.
![ग्रेटर नोएडा: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, आसपास की कंपनियों को पुलिस ने खाली कराया Greater Noida: A huge fire broke out in a chemical factory ANN ग्रेटर नोएडा: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, आसपास की कंपनियों को पुलिस ने खाली कराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/08/df10afdd3fb758f879bdd4d4677e136d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सूरजपुर इंडस्ट्री एरिया की एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. कंपनी में रखें केमिकल के ड्रम बम के गोले की तरह फटने लगे. आग का गुबार आसमान में छाने लगा. आसपास के लोगों को काले धुएं से सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
वहीं आग के धमाके दूर-दूर तक साफ सुनाई दे रहे थे. एहतियात के तौर पर आसपास की कंपनियों को पुलिस ने खाली कराया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की जद्दोजहद कर रही हैं. आग इतनी भयानक थी कि इस आग को बुझाने के लिए लगभग एक दर्जन गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया. घंटों मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया.
अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है
आग ने कंपनी में रखा सारा सामान अपनी चपेट में ले लिया और सारा सामान जलकर राख हो गया. पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं. अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस कारण कंपनी के अंदर आग लगी.
फायर विभाग अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को केमिकल फैक्ट्री के अंदर आग लगने की सूचना मिली थी. जिसको लेकर फैक्ट्री में लगभग 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. कंपनी के अंदर कोई जनहानि नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः
बड़ी राहत: अब पूरी तरह अनलॉक हुआ यूपी, सभी जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)