Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में दिखा तेंदुआ, पूरी रात चला रेस्क्यू ऑपरेशन, अभी भी पकड़ से बाहर
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में तेंदुआ देखे जाने के बाद से राहत कार्य में इसलिए बाधा आ रही है क्योंकि इलाका कई एकड़ में फैला हुआ है. बचाव कार्य के लिए आगरा, मेरठ और गाजियाबाद से टीमें बुलाई गई हैं.
UP News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में बीते मंगलवार की शाम को अजनारा ली गार्डन सोसाइटी (Ajnara Le Garden) के निर्माणाधीन हिस्से में तेंदुआ (Leopard) देखा गया था जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था. इसकी सूचना वन विभाग (Forest Department) के अधिकारियों को दी गई. वन विभाग के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन किया जिसके बाद तेंदुआ होने की बात सामने आई. वन विभाग की टीम ने मेरठ से जंगली जानवर को पकड़ने के लिए एक्सपर्ट की टीम बुलाई. इसके बाद पूरी रात सर्च ऑपरेशन किया लेकिन फिलहाल अभी भी तेंदुआ पकड़ से बाहर है.
वन विभाग के अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में काम कर रही है. यह इलाका 4-5 एकड़ का है इसलिए समय लग रहा है. आगरा, मेरठ और गाजियाबाद से भी टीमें बुलाई गई हैं. इस ऑपरेशन में उनका साथ दे रही हैं. उनका कहना है कि हम जल्द ही उसे पकड़ रहे हैं. अपना और जल्दी तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा. बीती देर शाम ग्रेटर नोएडा वेस्ट अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में लोगों को एकबार फिर से तेंदुआ दिखा जिसका वीडियो रेजिडेंट्स ने अपने फोन में बना लिया. इसकी सूचना बिसरख थाना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी गई. मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम के अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन किया जिसके बाद यह बात सामने आ गई कि सोसाइटी के निर्माणाधीन बिल्डिंग हिस्से में तेंदुए की तरह कोई जंगली जानवर छिपा हुआ है.
पूरी रात तेंदुए को खोजती रही रेस्क्यू टीम
वन विभाग की टीम के द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल भी मंगवा लिए गए और साथ ही मेरठ से एक्सपर्ट की टीम को भी बुलवा लिया गया है. पूरी रात तेंदुए की खोजबीन चलती रही लेकिन अभी भी तेंदुआ पकड़ से बाहर बताया जा रहा है. रात के अंधेरे में थोड़ी सी फॉग होने के कारण थोड़ी सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आई थी लेकिन अब जल्दी तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा ,सोसायटी के लोगों को भी निर्माण दिन साइड की तरफ न जाने की हिदायत दे दी गई है. अजराना ली गार्डन सोसाइटी के रहने वाले निवासी सोनू ने बताया कि सोसाइटी के लोग काफी खौफ जगह है क्योंकि उन्होंने तेंदुए को खुद देखा है और सोसायटी के मेंटेनेंस स्टाफ की तरफ से भी हिदायत दी गई है. कोई अंडर कंस्ट्रक्शन साइट की तरफ ना जाए उधर के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं और बच्चों को भी लेट से बाहर निकालने की हिदायत दे दी गई है.
ये भी पढ़ें -
Azam Khan News: आजम खान और विधायक बेटे अब्दुल्ला को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जानिए क्या है मामला?