ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद एक शातिर लूटेरा बदमाश गिरफ्तार किया गया है. लुटेरे बदमाश पर तकरीबन आधा दर्जन लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं.


बताया जा रहा है कि आरोपी का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. बदमाश के पास से चोरी की बाइक अवैध तमंचा जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बिसरख कोतवाली क्षेत्र के चार मूर्ति गोल चक्कर के पास मुठभेड़ हुई.


बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग


दरअसल, राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट हाई राइज इमारतों के पास चार मूर्ति गोल चक्कर के पास बिसरख पुलिस और शातिर लुटेरे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ उस दौरान हुई जब बिसरख पुलिस चार मूर्ति गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी. संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन बाइक सवार बदमाश पुलिस को देख कर अलग दिशा में भागने लगे और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी.


पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. फरार बदमाश को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग जा रही है. बिसरख पुलिस चार मूर्ति चौक पर चैकिंग के दौरान गुलशन पुत्र धीरे सिंह पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुई जवाबी फायरिंग में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है.


एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद


दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा जिसकी गिरफ्तारी के लिए काम्बिंग की जा रही है. घायल बदमाश के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल सीटी 100, एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किये गये है. फील्ड यूनिट टीम मौके पर है.


एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि शातिर बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घूम रहे थे. चेकिंग के दौरान इस बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. इस बदमाश पर लगभग आधा दर्जन लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं. इसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है. वहीं इसके साथ ही को पकड़ने के लिए कमिंग जारी है.


यह भी पढ़ें.


Harish Rawat के एक बयान ने मचा दी खलबली! पंजाब कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के पद से होना चाहते हैं मुक्त


सिद्धू के सलाहकार मालविंदर ने दिया इस्तीफा, कश्मीर और इंदिरा गांधी पर दिया था विवादित बयान