(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Greater Noida: तेज रफ्तार बस डिवाइडर फांदकर दूसरी लेन में पहुंची, टोल प्लाजा पर गार्ड को मारी टक्कर, हुई मौत
Greater Noida News: तेज रफ्तार से आती हुई अनियंत्रित बस डिवाइडर फांद कर दूसरी लेन में पहुंच गई, जहां पर गार्ड को टक्कर मारी और फिर दूसरे डिवाइडर पर चढ़ गई. घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
Greater Noida Accident: ग्रेटर नोएडा के दादरी लुहारर्ली टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने सिक्योरिटी गार्ड को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. तेज रफ्तार से आती हुई अनियंत्रित बस डिवाइडर फांद कर दूसरी लेन में पहुंच गई, जहां पर गार्ड को टक्कर मारी और फिर दूसरे डिवाइडर पर चढ़ गई. ये पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. ये घटना दादरी थाना क्षेत्र की है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 1 मार्च की रात को थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत 1 मिनी बस लुहारली टोल पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुये दूसरी लाइन में जा पहुंची, जिसमें टोल के सुरक्षा कर्मी छोटे लाल गंभीर रूप से घायल हो गए. उसे अस्पताल ले जाया गया.
बस को कब्जे में ले लिया गया है
मिनी बस ड्राइवर को भी घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया. उपचार के दौरान सुरक्षा कर्मी छोटे लाल की मौत हो गयी. शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की गयी. प्रकरण में अभियोग पंजीकृत है. ड्राइवर को हिरासत में लेते हुये बस को कब्जे में ले लिया गया है.
इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार रोडवेज बस का कहर देखने को मिला जहां एक बस ने 7 लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसमें 4 की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए. ये हादसा एनएच-91 पर हुआ, जहां कंपनी से काम कर लौट रहे कर्मचारियों को बस ने टक्कर मार दी. ये बस बदायूं से नोएडा की तरफ जा रही थी. पुलिस के मुताबिक ये सभी लोग ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में स्थित होंडा मोटर कंपनी के कर्मचारी थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मृतकों के नाम संकेश्वर कुमार, मोहरी कुमार, सतीश और गोपाल है.