Greater Noida Accident: नए साल का जश्न मनाने जा रही छात्रा को मारी थी कार से टक्कर, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने 3 छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी थी जिसके बाद एक छात्रा कोमा में चली गई थी और दो छात्राओं को चोटें आई थीं. अब पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
![Greater Noida Accident: नए साल का जश्न मनाने जा रही छात्रा को मारी थी कार से टक्कर, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार Greater Noida accident Students celebrate New Year hit by a car police arrested accused Greater Noida Accident: नए साल का जश्न मनाने जा रही छात्रा को मारी थी कार से टक्कर, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/f560fb6483dc523919cc5aaee84165471673151949727282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Greater Noida Accident: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 31 दिसंबर की रात को सड़क हादसे की शिकार हुई बीटेक की छात्रा की हालत अब स्थिर है और पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि बीते 31 दिसंबर की रात करीब नौ बजे एक सैंट्रो कार ने तीन छात्र- छात्राओं को टक्कर मारी थी. हादसे के बाद राहगीरों ने छात्रों को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, हादसे में तीनों को गंभीर चोट आई थीं.
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि हादसे की शिकार बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा स्वीटी कुमारी कोमा में चली गई थी. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है और वह कोमा से भी बाहर आ गई है. वहीं आरोपी की पहचान गुलाब सिंह के रूप में हुई है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
31 दिसंबर की रात हुआ था हादसा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने कथित तौर पर 3 छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी थी. एक छात्रा की हालत काफी नाजुक थीऔर वह कोमा में चली गई थी. उसे इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया थ. डॉक्टरों ने बताया कि उसे ब्रेन हैमरेज हो गया है. छात्रा का नाम स्वाति है. जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के Delta-1 इलाके में 31 दिसंबर की रात यह हादसा हुआ. नए साल की पूर्व संध्या पर रात करीब 10 बजे सेंट्रो कार ने छात्राओं को टक्कर मारी थी. टक्कर मारने के बाद कार सवार युवक मौके से फरार हो गए. हादसे में दो अन्य छात्राओं को मामूली चोटें आई थीं. तीनों छात्राएं बीटेक अंतिम वर्ष में हैं. मामला Beta 2 थाने में दर्ज किया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)