Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण की एक बार फिर लापरवाही देखने को मिली जहाँ टूटे हुए नाले में एक गाय गिर गई. मिली जानकारी के अनुसार के यह गाय कई दिनों से नाले में गिरी हुई थी. आसपास के लोगों द्वारा जब इसकी शिकायत की गई तो इसे नाले से बाहर निकाला गया.  मौके से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बनाया और प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत की जिसके बाद प्राधिकरण के कर्मचारी मौके पर पहुचे और गाय को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया.  लोगों का कहना है कि जगह-जगह पर नाले और सीवर खुले हुए पड़े हैं जिनमे गाय गिर जाती हैं. प्राधिकरण को जल्द से जल्द इन सीवर और नालों को दुरुस्त करना चाहिए.


ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 3 के ATS गोल चक्कर के पास  नाले का हिस्सा टूटा हुआ था. सोमवार सुबह जब लोग वह वॉक कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि नाले के टूटे हुए हिस्से में एक गाय गिरी हुई है. वहां से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बनाया और वीडियो को वायरल कर दिया . इस दौरान लोगों ने बताया कि प्राधिकरण की लापरवाही के चलते आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं. जगह-जगह पर नाले टूटे हुए पड़े हैं, जिसकी वजह से गाय नालों के अंदर गिर जाती हैं या उनके अंदर फस जाती हैं.ग्रेटर नोएडा के लोगों का कहना है कि प्राधिकरण की लापरवाही के चलते ही इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती है.


नाले से गाय को बाहर निकाल, भेजा गया गौशाला
मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा जब उस वीडियो को वायरल किया गया तो इसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की गई. शिकायत मिलते ही प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से नाले के अंदर फंसी हुई गाय को बाहर निकाला गया .लोगों ने बताया कि यह गए कई दिनों से इस नाले के अंदर फांसी हुई थी. इसके बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं लग पाई.सोमवार की सुबह लोग जब वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने गाय को देखा ,तब उस गाय के बारे में पता चला .फिलहाल गाय को बाहर निकाल दिया गया है और उसे गौशाला भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें: मायावती ने अवध ओझा को दिया था इस सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर, UPSC कोचिंग टीचर का बड़ा दावा