Noida News: विश्व टॉयलेट दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये. इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, साथ ही शहर वासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी (Ritu Maheshwari) ने इस अवसर पर अगले साल मार्च तक 200 पब्लिक टॉयलेट बनाने की बात कही.
सीईओ ने लोगों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
सीईओ रितु महेश्वरी ने बताया कि विश्व टॉयलेट दिवस को लेकर ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण की तरफ से आज कई जगह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों में पहुंचकर प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी लोगों को जागरूक किया. खुद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी भी कार्यक्रम में पहुंचीं और उन्होंने स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने शहर वासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई.
200 टॉयलेट सीट रखवाने का रखा लक्ष्य
सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में 200 टॉयलेट सीट रखवाने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्राधिकरण 32 नए टॉयलेट जल्द बनवाने जा रहा है. इससे पहले 19 टॉयलेट बन चुके हैं और 11 निर्माणाधीन हैं. सीईओ के निर्देश पर ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने इन शौचालयों की स्वच्छता परखने के लिए फीडबैक प्राप्त करने का अभियान भी शुरू किया है. शनिवार को नुक्कड़ नाटक व रैली के जरिए ग्रेटर नोएडा वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया.
टॉयलेट निर्माण पर खर्च होंगे 3.72 करोड़ रुपए
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा को स्वच्छता में नया मुकाम दिलाने के लिए प्राधिकरण विशेष अभियान शुरू किया. प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर शुरू हुए इस अभियान के अंतर्गत नए शौचालयों का निर्माण और ग्रेटर नोएडा वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के प्रयास किए जाएंगे. प्राधिकरण की सीईओ की तरफ से ग्रेटर नोएडा में 200 शौचालय सीट लगाने का लक्ष्य तय किया है और इस लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं.
प्राधिकरण हाल-फिलहाल में 19 शौचालयों का निर्माण करा चुका है. 11 नए शौचालयों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. ये सभी बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओटी) पर बनाए जा रहे हैं. इन 30 शौचालयों में 21 कॉमन व 9 पिंक टॉयलेट हैं. इन पर करीब 3.72 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: