Noida News: ग्रेटर नोएडा में 'सफाईगिरी' की मुहिम, 50 नए टॉयलेट बनाए जाएंगे
Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु महेश्वरी के निर्देश पर सफाईगीरी की मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम में लोगों को अपने आसपास की सफाई के लिए जागरुक किया जा रहा है.
![Noida News: ग्रेटर नोएडा में 'सफाईगिरी' की मुहिम, 50 नए टॉयलेट बनाए जाएंगे greater noida authority ceo ritu maheshwari starts safaigiri abhiyan, competition between villages and cities ann Noida News: ग्रेटर नोएडा में 'सफाईगिरी' की मुहिम, 50 नए टॉयलेट बनाए जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/93f586d525e3182269d6eaf941a7f0561668774544536275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के सीईओ रितु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari) ने ग्रेटर नोएडा शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने के लिए सफाईगीरी एक मुहिम चलाई है. इस सफाईगीरी अभियान में रितु महेश्वरी खुद सड़क पर उतर कर लोगों को जागरूक कर रही हैं. उनका कहना है कि शनिवार के दिन प्राधिकरण के सभी अधिकारी एक गांव सेक्टर का विजिट करते हैं और वहां जो कमी पाई जाती है उसे दुरुस्त किया जाता है. वहां के लोगों के साथ बैठकर वार्ता की जाती है कि अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखे और प्राधिकरण का साथ दें. यह मुहिम काफी रंग ला रही हैं.
ग्रेटर नोएडा में सफाईगीरी अभियान
सफाईगीरी इस मुहिम में प्राधिकरण की टीम और अधिकारी सेक्टर और ग्रामीणों को जागरूक करते है. इस अभियान का उद्देश्य यही है कि सेक्टर, शहर और गांव का विकास सही तरीके से हो सके. साथ लोगों में साफ-सफाई को लेकर जागरूकता रहे. रितु माहेश्वरी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के अंदर गांव, शहर, सेक्टर, आरडब्ल्यूए, होटलों में सभी जगह प्रतियोगिता कराई जाती है. उसके आधार पर उन्हें अवॉर्ड भी दिया जाता है. ये दिसंबर से किया जाएगा. इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा में 50 नए टॉयलेट और बनाए जाएंगे.
स्वच्छता में ग्रेटर नोएडा को अव्वल बनाने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर सफाईगीरी अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत शुक्रवार को प्राधिकरण और स्प्रिंग मिडोज के निवासियों ने साफ-सफाई अभियान चलाया. स्प्रिंग मिडोज और निराला एस्टेट के पास की सड़कों और खाली पड़े प्लॉट की साफ -सफाई की गई. अभियान में दोनों सोसाइटी के निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. निवासियों का कहना है कि इस तरह का सफाई अभियान आगे भी जारी रहेगा.
प्राधिकरण की मदद से जुलाई 2022 से इसकी सफाई का कार्य शुरू कराया गया. इस प्लॉट से 52 ट्रक मलबा निकाला गया. प्राधिकरण की मदद से दो से तीन महीनों में नियमित रूप से कूड़ा निकलवाया गया. निवासियों का कहना है इस तरह की मुहिम आगे भी जारी रहेगी. निवासियों ने इस मुहिम में सहयोग के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी के प्रति आभार जताया है. प्राधिकरण के जीएम सलिल यादव ने निवासियों से इस तरह की मुहिम चलाने की अपील करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी और पीएम मोदी में कौन है बेहतर? किसान नेता राकेश टिकैत दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)