Greater Noida: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा प्रवेश द्वार से ग्रेटर नोएडा आने पर आगंतुकों को अब आसानी होगी. सिरसा प्रवेश द्वार के दोनों तरफ रोड के किनारे हरे-भरे अशोक व वोगेनवेलिया के पौधे पहले ही लगा दिए थे, अब प्राधिकरण ने ट्रकर्स कॉर्नर का भी निर्माण शुरू कर दिया है.


सौ ट्रक का होगा पार्किंग
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने ट्रकर्स कॉर्नर के निर्माण की आज नींव रखी. इसे बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्टर को नौ माह का समय दिया गया है. इसके बन जाने से एक साथ 100 ट्रकों के पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसके बन जाने से लंबा सफर करके ग्रेटर नोएडा आने वाले ट्रक चालकों को बहुत राहत मिल जाएगी. साथ ही 60 मीटर लंबाई में बनने वाले प्लांट से प्रवेश द्वार की खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा. इन कार्यों पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते सिरसा प्रवेश द्वार से ग्रेटर नोएडा आने वाले ट्रक चालकों के लिए ट्रकर्स कॉर्नर बनाने के निर्देश दिए थे. 


सीईओ का निर्देश 
सीईओ के निर्देश के बाद अब प्राधिकरण ने ट्रकर्स प्वाइंट का निर्माण शुरू करा दिया है. निर्माण कार्य की अनुमति मिलने के बाद ट्रकर्स कॉर्नर बनाने का काम भी शुरू हो गया. उप महाप्रबंधक परियोजना केआर वर्मा ने बताया कि ट्रकर्स कॉर्नर में करीब 100 ट्रकों के खड़े होने के लिए पार्किंग, एक अस्थायी ढाबा व 10 क्योस्क, सुलभ शौंचालय, ग्रीन बेल्ट में बैठने के लिए सीट प्लेटफॉर्म व पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. इसके पास ही रोड के दूसरी तरफ सीढ़ीनुमा प्लांटर भी बनाया जाएगा, जिसमें खूबसूरत हरे-भरे प्लांट लगा दिए जाएंगे. इन प्लांट से यहां की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022 Phase Schedule: यूपी में पहले चरण के लिए 14 जनवरी से होगा नामांकन, ये है सभी सातों चरण के चुनाव की पूरी जानकारी


CEC Salary in India: मुख्य चुनाव आयुक्त के कंधों पर होती है निष्पक्ष चुनाव की जिम्मेदारी, जानिए उन्हें कितनी सैलरी मिलती है?