Greater Noida Authority News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को वैदपुरा में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. करीब आठ हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली करा लिया. कालोनाइजर अवैध कालोनी विकसित कर जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे थे. खाली कराई गई जमीन कीमत करीब 16 करोड़ रुपये आंकी गई है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग और भूलेख विभाग को अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.


8 हजार वर्ग मीटर जमीन पर किया जा रहा था कब्जा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्ल दो के प्रभारी चरण सिंह के नेतृत्व में प्रबंधक प्रताप सिंह और सहायक प्रबंधक राजेश निम की टीम ने शुक्रवार को वैदपुरा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. वैदपुरा के खसरा नंबर 222 की आठ हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था. कालोनाइजर यहां अवैध कालोनी काट कर रहे थे. अवैध निर्माण हटाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से धारा-10 की नोटिस और कॉलोनाइजरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई, लेकिन कालोनाइजरों पर कोई असर नहीं पड़ा. अवैध निर्माण को नहीं हटाया.


जमीन की कीमत 16 करोड़ रुपये होने का अनुमान
अवैध अतिक्रमण नहीं हटने के बाद स्थानीय पुलिस और प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मियों की मदद से शुक्रवार को खसरा नंबर 222 की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को ढहा दिया गया. करीब आठ वर्ग मीटर जमीन की कीमत 16 करोड़ रुपये होने का आकलन है. सुबह करीब 8.30 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में 5 जेसीबी और दो डंफर का इस्तेमाल किया गया. करीब दो घंटे तक कार्रवाई चली. प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिसूचित और अधिग्रहित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के गत्ता गोदाम में आग लगने से दो लोग बुरी तरह झुलसे, इलाज के दौरान मौत