UP News: यमुना प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की अवैध कॉलोनियों पर शुक्रवार को बुलडोजर चलाया. यहां लगभग 200 करोड़ की ज़मीन कब्जे से मुक्त कराई गई. भूमाफिया सैकड़ों बीघा जमीन काटकर जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के नाम से भोले-भाले लोगों को प्लॉट बेचे रहे थे. यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी यानी ओएसडी शैलेंद्र सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर कि अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की है. एक दर्जन से भी अधिक जेसीबी को अवैध निर्माण हटाने के काम में लगाया गया था.
ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने स्थानीय लोगों से अपील की कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. सिर्फ अवैध कॉलोनियों को ही तोड़ा जा रहा है. किसी भी भूमाफिया को नहीं बख्शा जाएगा. इस दौरान मौके पर भारी पुलिसकर्मी मौजूद थे. यमुना प्राधिकरण के झाझर में भोलेभाले लोगों को जेवर एयरपोर्ट ने नाम से कॉलोनी काटी जा रही थी. यहां पर धड़ल्ले से प्लॉट बेचे जा रहे थे. लगभग 15 जेसीबी मशीन के साथ टीम मौके पर पहुंची और अवैध कॉलोनियों को तोड़ दिया गया. ओएसडी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि किसी भी किसान को घबराने की ज़रूरत नहीं है. उनके घरों को नहीं तोड़ा जाएगा.
ठगी का शिकार होने से लोगोंं को बचाया जा रहा
शैलेंद्र सिंह ने कहा कि भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. भूमाफिया दूरदराज के भोलेभाले लोगों को जेवर एयरपोर्ट के पास सस्ते दामों पर प्लॉट देने का झांसा दे रहे हैं. लोग जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन मिलने के लालच में उसे खरीद रहे थे और उन्हें इस बात का अहसास ही नहीं था कि उनके साथ ठगी की जा रही है. इसकी जानकारी मिलने पर यमुना प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की है. यहां अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त किया गया है.
ये भी पढे़ं -