Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा के लिए बड़ी पहल, 350 जगहों पर लगाए जाएंगे 3 हजार कैमरे
UP News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर में 350 स्थानों पर 3000 हाई टेक्नोलॉजी कैमरे लगाने जा रहा है. इन कैमरों से अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ-साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी मदद मिलेगी.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी पहल शुरू होने वाली है. प्राधिकरण के द्वारा 350 स्थानों पर 3000 कैमरे लगाए जाएंगे. इन कैमरों की मदद से ग्रेटर नोएडा की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी .जिससे लूटपाट, चोरी व छेड़छाड़ करने वालों की पहचान कर उनपर शिकंजा कसा जाएगा. वही जाम से भी मुक्ति मिलेगी.यह सभी कैमरे हाई टेक्नोलॉजी लैस होंगे.इस दौरान ओवर स्पीड चलने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के द्वारा अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे. इन अत्याधुनिक कैमरा से न केवल अपराधी गतिविधियों की पहचान की जाएगी बल्कि ट्रैफिक मैनेजमेंट भी किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा में पुलिस और प्राधिकरण के द्वारा करीब 350 जगह चिन्हित की गई है ,जहां पर एक कैमरा को लगाया जाना है.
क्या बोले एसीईओ प्रेरणा सिंह
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि इसको लेकर एक इंटीग्रेटेड कमांडेंट कंट्रोल सेंटर भी बनेगा, जो प्राधिकरण के टावर 2 में बनाया जाएगा. जहां से 24 घंटे इन कैमरा के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी. कहीं पर भी कोई गतिविधि अगर दिखाई देगी तो तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम में बैठे हुए लोग इसकी सूचना नोएडा पुलिस को देंगे, इसके बाद तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंचेगी. नोएडा पुलिस के द्वारा इन जगह को चिन्हित किया गया, जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा यह कैमरे लगाए जाएंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि इन कैमरा के लगाए जाने के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा मजबूत होगी. वहीं लोगों को सुविधा भी मिलेगी. उन्होंने कहा कि जल्दी ही इसको लेकर टेंडर निकाले जाएंगे और उसके बाद तेजी से इस पर कार्य किया जाएगा करीब ढाई सौ करोड़ की लागत से यह कैमरे लगाए जाएंगे. इसको लेकर प्राधिकरण जल्द ही टेंडर निकलेगा.
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई में बमबारी, CCTV आया सामने, 2 नाबालिगों समेत 5 गिरफ्तार