Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कूड़े से बनाया जाएगा सजावट का सामान, रोजाना 10 टन कूड़े को किया जाएगा प्रोसेस, जानिए- क्या है प्लान?
ग्रेटर नोएडा में अब कूड़े से सजावट का सामान बनाया जाएगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए दो कंपनियों के साथ समझौता किया है.
UP News: अगर आप ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है. ग्रेटर नोएडा में अब कूड़े से बेंच, कुर्सी, टेबल सहित सजावट का अन्य सामान बनाया जाएगा. इस खास योजना को मुकम्मल रूप देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन और एसबीआई कार्ड के साथ करार किया है. कूड़े की प्रोसेसिंग 'प्लांट म्यु वन' के ग्रीन एरिया के किया जाएगा.
सूखे कूड़े से बनाया जाएगा सजावट का सामान
कूड़े का निस्तारण हर शहर के लिए एक बड़ी परेशानी है. इसी का हल निकालने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दो कंपनियों के साथ करार किया है. इस समझौते के तहत घरों से निकलने वाले कूड़े से सजावट का सामान बनाया जाएगा. प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने दोनों कंपनियों को अनुबंध पत्र सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि कि ग्रीन एरिया के क्लस्टर चार के अंतर्गत जितने भी गांव और सेक्टर आते हैं, वहां से गीले और सूखे कूड़े को इकट्ठा कर प्लांट लाया जाएगा. इसमें से सूखे कूड़े को अलग करके उससे रिसाइकल करके बोर्ड बनाया जाएगा. उस बोर्ड से लैंप, कुर्सी, टेबल और बाकी सजावट के समान बनेंगे और जो गीला कूड़ा होगा उससे कंपोस्ट बनाया जाएगा.
REET 2022: राजस्थान की रीट परीक्षा के लिए आवेदन लिंक फिर खुला, अब इस तारीख तक कर सकतें हैं अप्लाई
रोज 10 टन कूड़ा होगा प्रोसेस
इस प्लांट के लिए ओमिक्रॉन 1A, पाई 1 और 2, ओमिक्रॉन 1, 2, 3 जैसे सेक्टरों से कूड़ा लाया जाएगा. इस प्लांट में गैस बनाई जाएगी जिसका इस्तेमाल ईंधन के तौर पर होगा. वहीं प्लाट में हर दिन 10 टन कूड़ा प्रोसेस किया जाएगा. जिन कंपनियों के साथ करार हुआ है वे अगले दो-तीन महीने में कूड़ा उठाना शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ें -