Greater Nodia News: ग्रेटर नोएडा आईटी सेक्टर से जुड़ी स्टार्टअप कंपनियों के लिए निवेश करने का अच्छा मौका है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आईटी पार्क के लिए 54 प्लॉटों की योजना जल्द लाने जा रहा है. इसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है. प्लाटों का आवंटन ई- नीलामी के माध्यम से किया जाएगा. कई सालों बाद आईटी पार्क के लिए योजना लॉन्च की जा रही है. ऐसे में सुपरहिट होने की उम्मीद है.
दरअसल आईटी सेक्टर से जुड़ी स्टार्टअप कंपनियों विशेषकर बीपीओ (बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग ) की तरफ से जमीन उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है. इस संबंध में प्राधिकरण को कई आवेदन मिल चुके हैं. निवेश की बढ़ती संभावना को देखते हुए प्राधिकरण ने फिलहाल 54 प्लॉटों की योजना लॉन्च करने का निर्णय लिया है.
ई-नीलामी के माध्य से किया जाएगा आवंटन
इस योजना में 500 व 1000 वर्ग मीटर के प्लॉट अलग- अलग सेक्टरों में होंगे. यह योजना अगले सप्ताह लॉन्च की जाएगी. प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक प्लाटों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा.
आईटी पार्क के प्लॉटों की योजना जल्द लॉन्च की जाएगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. प्लॉट 500 और 1000 वर्ग मीटर के प्लॉट चिन्हित कर लिए गए हैं. स्टार्टअप कंपनियों को ध्यान में रखते हुए यह योजना लाई जा रही है.
''आईटी सेक्टर में निवेश का बढ़ावा मिलेगा''
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने जानकारी देते हुए कहा कि आईटी पार्क के लिए प्लॉटों की योजना जल्द शुरू की जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने प्लॉटों के लिए स्थान को देख लिए हैं. साथ ही इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है. अगले सप्ताह से काम शुरू हो जाएगा. इससे आईटी सेक्टर में निवेश का बढ़ावा मिलेगा.
स्टार्टअप कंपनियों को मिलेगा लाभ
रवि कुमार एनजी ने कहा कि यह योजना विशेष रूप से स्टार्टअप कंपनियों के लाभ के लिए लाई जा रही है, और हमें उम्मीद है कि यह योजना सफल होगी. इस योजना से स्टार्टअप कंपनियों को एक स्थिर और लाभकारी वातावरण मिलेगा.
ये भी पढ़ें: घर से अगवा कर युवती का किया गैंगरेप, FIR लिखने के बजाए पुलिस ने पीड़िता को ही लात से मारा