Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर में 76 नए यूनिपोल (विज्ञापन बोर्ड) लगाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए जगह चिन्हित कर निविदा जारी कर दी गई है. इसकी प्रक्रिया एक माह में पूरी कर ली जाएगी. वहीं 60 पहले से लगे हैं. नए यूनीपोल लगाने के बाद प्राधिकरण को प्रतिमाह 1.10 करोड़ रुपये की कमाई शुरू हो जाएगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अवैध यूनिपोल पर अंकुश लग सकेगा.


प्राधिकरण अपनी कमाई बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए रास्ता ढूंढा जा रहा है. जमीनों के आवंटन के साथ यूनिपोल  (विज्ञापन बोर्ड ) की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया है. पहले से 60 स्थानों पर लगे यूनिपोल के अलावा 76 और ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां यूनिपोल लगाए जा सकते हैं.


54 यूनीपोल से 70 लाख की होगी कमाई


सर्वे करने के बाद जगह चिन्हित कर ली गई है. इसके देखरेख और रखरखाव लिए दो अलग-अलग निविदाएं जारी कर दी गई हैं. अभी 60 स्थानों पर यूनिपोल लगे यूनिपोल से प्राधिकरण को प्रतिमाह 17 लाख की कमाई हो रही है. इसके अलावा 22 यूनीपोल से 23 लाख और 54 यूनीपोल से 70 लाख की कमाई होगी.


करोड़ों की होगी कमाई 


पहले से 60 यूनीपोल की निविदा समाप्त होने के बाद जब नई निविदा जारी की जाएगी तो कमाई और बढ़ जाएगी. 136 स्थानों पर लगने वाले यूनीपोल से प्रतिमाह 1.10 करोड़ की कमाई करेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी है. वर्तमान में 60 यूनीपोल से 17 लाख की कमाई हो रही है.


अवैध यूनिपोल पर लगेगा अंकुश


यूनीपोल की संख्या बढ़ने से प्राधिकरण को जहां प्रतिमाह अच्छी कमाई होगी, वहीं अवैध यूनीपोल पर अंकुश भी लगेगा. प्राधिकरण ने ऐसे सभी प्रमुख स्थान चिन्हित कर लिए हैं, जो यूनीपोल (विज्ञापन बोर्ड) के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. कंपनियों को अपना प्रचार करने के लिए आसानी से जगह मिल जाएगी.


शहर में 76 नए स्थानों पर यूनीपोल लगाए जाएंगे. इसके लिए जगह चिन्हित कर निविदा जारी कर दी गई है. जल्द ही एजेंसी का चयन कर जगह आवंटित कर दी जाएगी. ऐसे सभी स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं, जो विज्ञापन बोर्ड लगाने के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त हैं.


ये भी पढ़ें: क्या इरफान सोलंकी की पत्नी पर कसेगा ED का शिकंजा? सरकारी गवाह ने किया बड़ा खुलासा