योगी सरकार के निर्देश पर अब प्राधिकरण आपके द्वार, संशोधित जन चौपाल दिवस के जरिए होगा समाधान
UP News: नोएडा प्राधिकरण संशोधित जन चौपाल दिवस की शुरुआत 13 दिसंबर से शुरू करने जा रहा है. यह चौपाल सबसे पहले ग्रेटर नोएडा के गामा-2 में सुबह 11:00 बजे आयोजित की जाएगी.
Noida News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) अब संशोधित जन चौपाल दिवस आयोजित करेगी. सप्ताह में एक दिन ये चौपाल आयोजित की जाएगी, जिसमे प्राधिकरण के अधिकारी ख़ुद जानता के बीच में जाएँगे और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करेंगे. गामा -2 में 13 -12-24 दिन शुक्रवार सुबह 11 बजे ये चौपाल आयोजित होगी. पी -3 में 21-12-24 दिन शनिवार सुबह 11 बजे ये चौपाल आयोजित होगी. बीटा-2 में 28-12-24 दिन शनिवार को सुबह 11 बजे ये चौपाल आयोजित होगी.
योगी सरकार का सख्त निर्देश है कि अधिकारी जनता के बीच में जाएं उनसे समन्वय स्थापित करें और एक अच्छे व्यवहार के साथ उनकी समस्याओं का निदान करें. इसी निर्देश का पालन करते हुए अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी संशोधित जन चौपाल दिवस के तहत जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे.
13 दिसंबर से शुरू हो रही जन चौपाल
प्राधिकरण से जुड़ी हुई जनता की तमाम समस्याएं हैं जिनका समाधान नहीं हो पता है .कई बार लोग चक्कर लगा लगा कर थक जाते है और थक हार कर घर बैठ जाते हैं लेकिन अब सरकार के निर्देश पर प्राधिकरण खुद जनता के बीच में जाएगा. उनकी समस्याओं को सुनेगा और वहीं पर उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेगा. प्राधिकरण संशोधित जन चौपाल दिवस की शुरुआत 13 दिसंबर से शुरू करने जा रहा है.
यह चौपाल सबसे पहले ग्रेटर नोएडा के गामा-2 में सुबह 11:00 बजे आयोजित की जाएगी जिसमें क्षेत्रीय लोगों से प्राधिकरण से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी ली जाएगी और उन समस्याओं का समाधान वहीं पर अधिकारियों द्वारा करने की कोशिश की जाएगी. अगर वहां पर समाधान नहीं निकलता है तो उन्हें प्राधिकरण बुलाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. योगी सरकार की इस पहल से लोगों को समस्याओं के समाधान में सुविधा होगी.
ये भी पढे़ं: RLD विधायक मिथलेश पाल की बढ़ी मुश्किलें, 5 साल पुराने केस में कोर्ट ने तय किए आरोप