Greater Noida News: एटीएम मशीन में फंसा देते थे कार्ड फिर अंदर चले जाते थे मदद करने, ठगों के शातिर गैंग का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
Greater Noida News: ये गैंग बनाकर क्रेडिट और डेबिट कार्ड चेंज करके अब तक 25 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं. इन लोगों ने लाखों रुपये की ठगी की है.
Greater Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की बादलपुर थाना पुलिस (Badalpur police station) ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड चेंज कर भोले भाले लोगों से ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 3 अवैध चाकू, एलईडी म्यूजिक सिस्टम, माइक्रोवेव, महंगे जूते, कपड़े 5 मोबाइल फोन, 2 डेबिट कार्ड और नगदी बरामद की गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस ने इसकी जानकारी दी. चारों को जेल भेज दिया गया है. सभी अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं जो आपस में गैंग बनाकर क्रेडिट और डेबिट कार्ड चेंज करके अब तक 25 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं.
कर चुके हैं लाखों की ठगी
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एडिशनल डीसीपी क्राइम इलामारन जी ने बताया कि, पकड़े गए गैंग के चारों सदस्य अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं. ये देहात क्षेत्रों में लगे एटीएम बूथ के बाहर खड़े होकर भोले-भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे. इस गैंग ने अबतक 25 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. इस गैंग के सदस्यों द्वारा इन लोगों से लाखों रुपए की ठगी की गई है. इन लोगों ने यूट्यूब के माध्यम से क्रेडिट और डेबिट कार्ड चेंज करके ठगी करने का तरीका सीखा.
कैसे करते थे ठगी
एडिशनल डीसीपी क्राइम ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने पुलिस को बताया कि तीन से चार लोग इकट्ठा होकर एटीएम बूथ के बाहर खड़े हो जाते थे और जैसे ही कोई व्यक्ति पैसे निकालने आता था तो उसे अपना निशाना बनाकर उसके साथ आसानी से ठगी कर लेते थे. जैसे ही कोई भी व्यक्ति अपना एटीएम कार्ड मशीन में डालता था तो उसका कार्ड मशीन में ही चिपक जाता था जिसके बाद एक व्यक्ति अंदर जाता था और पीड़ित की मदद करने का बहाने से उसे बताता था.
इसके बाद उस नंबर पर कॉल करता था तो उन्हीं का एक साथी टेक्नीशियन स्टाफ बनकर एटीएम मशीन में ENTER +CLEAR+ATM PIN डालने को कहता था इसी दौरान एटीएम बूथ में खड़ा व्यक्ति उसका एटीएम पिन देख लेता था. जब पीड़ित अपना एटीएम कार्ड छोड़कर चला जाता था तो वे उस एटीएम कार्ड को निकालकर उसे शॉपिंग और अपने दूसरे शौक पूरे करते थे.