Awareness Campaign Against Single Use Plastic: देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सरकार ने बड़ा अभियान चलाया है जिसके तहत 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. इसको लेकर लोगों को जागरूक किया गया और अभी भी यह जागरूकता अभियान जारी है. सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए ग्रेटर नोएडा में भी एक खास पहल की गई है इस खास पहल के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक नया नियम बनाया है.


इस नियम के तहत  ग्रेटर नोएडा में बने बस स्टैंड पर पर प्लास्टिक की बोतल क्रश करने वाली मशीन लगाई जाएगी, यह मशीन प्राधिकरण लगवाने वाली है. इसके बाद आप मशीन में बोतल डालेंगे तो एक टोकन निकलेगा और इस टोकन को कियोस्क पर लगी मशीन में डालने के बाद आप वहां  कॉफी या चाय का लुत्फ उठा सकते है.


सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए खास पहल
दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि यह खास पहल सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए की जा रही है. अब तक लोग प्लास्टिक के बोतल से पानी पीने के बाद उसको कहीं भी फेंक देते हैं. इसको कंट्रोल करने के लिए प्राधिकरण ने फैसला लिया कि बस स्टैंड पर मशीन लगाई जाए जिससे लोग जागरूक भी हो सकें और बस स्टैंड पर जैसे बोतल इधर उधर फैली होती है उसपर रोक लग सकें.


बोतल क्रश करने पर निकलेगा सिक्का
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कि इस खास पहल को लेकर प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बस स्टैंड पर प्लास्टिक की बोतल ब्रश करने वाली मशीन लगाई जाएगी. जब कोई भी शख्स इस मशीन में बोतल डालेगा तो सिक्का निकलेगा. इसे एक टोकन कि तरह इस्तेमाल करना होगा, उस टोकन जैसे सिक्के को जब कियोस्क पर लगे मशीन में डालेंगे तो वहां बिना पैसे दिए लोग चाय और कॉफी का लुत्फ उठा सकेंगे.


बता दें उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने का अभियान चलाया गया है, इस अभियान में गौतमबुद्धनगर ने भी जोरो शोरो से हिस्सा लिया है, जहां एक और बाजार में दुकानदार लोगो को प्लास्टिक के बैग में समान नही दे रहे वहीं सोसाइटी वगेरह में गेट पर ही जुट और कपड़े के बैग लोगों को थमा दिए जाते है जिससे वो बाहर खरीदारी करने के बाद बैग वापिस करदे और प्लास्टिक के थैलों का इस्तेमाल नहीं हो.


यह भी पढ़ें:


UP News: अब सेना के अधिकारी और रिटायर्ड जज भी लेंगे PCS का इंटरव्यू, यूपी लोक सेवा आयोग ने किया बड़ा बदलाव


Kasganj Crime: कासगंज में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 6 बाइक जब्त