Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में टोल प्लाजा पर दबंगों ने की मारपीट, टोल मांगने को लेकर हुआ हंगामा
UP Crime News: टोल मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि टोल पर आए दिन दबंग मारपीट करते रहते हैं. पुलिस के आला अधिकारियों से भी शिकायत की गई है, लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
![Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में टोल प्लाजा पर दबंगों ने की मारपीट, टोल मांगने को लेकर हुआ हंगामा Greater Noida Bullies beat up at toll plaza, ruckus for demanding toll UP Police Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में टोल प्लाजा पर दबंगों ने की मारपीट, टोल मांगने को लेकर हुआ हंगामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/c39c6d88a3089bfb35b7b1793d7bf6d51675683515504125_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एनएच-91 के लुहारली टोल प्लाजा पर दबंगों ने टोल (Toll Plaza) कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. गाड़ी को निकालते समय टोल कर्मियों ने टोल मांगा. जिसके बाद कार सवार व अन्य कई लोग मौके पर आ गए. उन्होंने टोल कर्मियों व सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की. पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई. मारपीट करने के बाद दबंग गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गए.
टोल मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि टोल पर आए दिन दबंग मारपीट करते रहते हैं. सोमवार की सुबह लगभग 11:30 बजे एक कार टोल पर आई जिससे टोल कर्मियों ने टोल मांगा. इसी बात को लेकर कार सवार ने टोल कर्मियों के साथ बदतमीजी शुरू कर दी. तभी उसके साथ के कई और दबंग आ गए. उन्होंने डंडे निकालकर टोल कर्मियों के साथ टोल प्लाजा मैनेजर रजनीकांत व सुरक्षा प्रबंधन श्यामवीर के साथ मारपीट की.
दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई
मामले की शिकायत दादरी पुलिस से की गई है. मुकेश कुमार ने बताया कि इससे पहले भी आए दिन यहां पर दबंगों के द्वारा मारपीट की घटनाएं हो रही है. जिसको लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से भी शिकायत की गई है. लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके चलते मारपीट की घटनाएं लगातार हो रही है. सोमवार को हुई मारपीट की घटना के बारे में पुलिस से शिकायत की गई है.
UP Politics: अखिलेश यादव ने सवर्णों की नाराजगी दूर करने के लिए उठाया बड़ा कदम, सपा में किया ये बदलाव
इससे पहले ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ़्तार किया था. इनामी बदमाश काफ़ी लंबे समय से फ़रार चल रहा था. बदमाश अपने साथी के साथ मिलकर किसी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में घूम रहे थे. पकड़े गए बदमाश पर लगभग एक दर्जन मुक़दमे दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. घायल बदमाश को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)