Noida News: ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) भूमि आवंटन दरों में 5.30 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इस संबंध में GNIDA के ओर से शनिवार को जानकारी दी गई है. अब यह बढ़ोतरी औद्योगिक, आवासीय वाणिज्यिक, संस्थागत और बिल्डर संपत्तियों पर लागू की जाएगी.


ग्रेटर नोएडा के वेस्ट मेट्रो, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स हब और ट्रांसपोर्ट हब जैसी प्रमुख परियोजनाओं के ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन में आने के साथ ही GNIDA ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए संपत्ति आवंटन दरें निर्धारित की हैं.  अब इस संबंध में प्राधिकरण का वित्त विभाग जल्द ही एक कार्यालय आदेश जारी कर देगा.


यह आदेश जारी होने के बाद नई दरें एक अप्रैल से प्रभावी होंगी. वहीं GNIDA ने 5.30 फीसदी की बढ़ोतरी को मामूली बताया है. इस संबंध में एक बैठक भी हुई है. यह बैठक यूपी के बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह और जीएनआईडीए के सीईओ एनजी रवि कुमार के नेतृत्व में हुई है. 


इस बैठक के दौरान बोर्ड ने आवासीय संपत्तियों पर यह बढ़ोतरी लागू नहीं करने का फैसला किया है. जबकि दूसरी ओर एकमुश्त पट्टा किराया भुगतान योजना में भी बदलाव किया है. यह योजना अब तीन महीने में प्रभावी होगी और सलाना पट्टा किराया 11 गुना से बढ़कर 15 गुना कर देगी. इस दौरान आवंटित सलाना लीज रेंट का 11 गुना भुगतान कर सकते हैं.


बोर्ड ने बैठक के दौरान नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नॉलेज पार्क-5 तक प्रस्तावित मेट्रो रूट के 500 मीटर के दायरे में अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेशियो को मंजूरी दे दी है. इस बैठक के बाद उद्योगों के लिए आवंटन पर 9920 रुपए प्रति वर्गमीटर से लेकर 30788 रुपए प्रति वर्गमीटर तक उद्योग श्रेणी में आवंटन दर को मंजूरी दी गई है.


वहीं ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग सेक्टर में आवंटन दर 31,887 रुपए प्रति वर्गमीटर से 47,227 रुपए प्रति वर्गमीटर कर दी गई है, जो कि पहले 30,282 रुपए से लेकर 44,850 रुपए थीं.