Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा बिसरख कोतवाली पुलिस और साइबर सेल ने जब एक ठगी की शिकायत पर जब दो युवकों को पकड़ा तो चौकाने वाला खुलासा हुआ. दोनों ठग युवाओं को जिगोलो (पुरुष वेश्या) का ऑफर देकर हाईप्रोफाइल महिलाओं से मुलाकात कराकर मोटी कमाई का झांसा देकर ठगते थे. ठगे जाने पर भी अधिकांश लोग बदनामी के डर से शिकायत नहीं करते थे. एक युवक से 26.40 लाख रुपये ठगने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से तीन मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड बरामद किए हैं. 


पुलिस की गिरफ्त में गाजियाबाद निवासी राहुल और फरीदाबाद निवासी संजय को तिगरी गेट से गिरफ्तार किया है. दो ठग आरोपी सोशल मीडिया व ऐप के जरिये युवकों को जाल में फंसाते थे. एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल  इलामारन ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले अमित कुमार ने बिसरख कोतवाली में 26.40 लाख रुपये की ठगी का केस दर्ज कराया था.पुलिस ने शिकायत पर धारा 66 डी आई टी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया . आरोपियो ने अमित से जिगोलो एप बनाने के लिए 26 लाख 40 हजार रूपये की ऑनलाईन धोखाधडी की गई है.


Bareilly News: अलीगंज थाने के सिपाही ने वसूली का निकाला अनोखा तरीका, दूध बेचने वाले ने किया खुलासा


एडिशनल डीसीपी ने दी ये जानकारी


एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि वह एक मोबाइल ऐप व सोशल मीडिया के जरिये लोगों से संपर्क करते थे. इसके बाद महिलाओं से मुलाकात कराने और मोटी आमदनी कराने का झांसा देते थे. ये दोनों सोशल मीडिया और एप के जरिये लोगों से सम्पर्क करते थे. और बताते थे कि इन महिलाओं के पति कारोबार या महिला अधिकारियों के पति बाहर रहना की वजह बताकर से दूसरे प्रदेश या विदेश में रहते हैं. युवाओं को जिगोलो बनने का आफर देकर हाईप्रोफाइल महिलाओं से मुलाकात कराकर मोटी कमाई का झांसा देकर ठगते थे. आरोपी सबसे पहले सदस्य बनाने के नाम पर ठगते थे. फिर अलग-अलग मद में रुपये ऐंठते थे. इस तरह आरोपी एनसीआर में कई लोगों को ठग चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Mau: ईद मिलन में शामिल हुए मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बड़ा बयान, योजनाओं को लेकर किया ये दावा