Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बिसरख थाना क्षेत्र में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. 4 बदमाशों ने तमंचे के बल पर जन सुविधा केंद्र (Jan Suvidha Kendra) में घुसकर संचालक से 30 हजार की नकदी लूट ली. लूटपाट करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. लूटपाट की यह घटना जन सुविधा केंद्र में लगे हुए सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच में जुटी हुई है.


बिसरख थाना क्षेत्र के चिपयाना में आर्यन जन सेवा केंद्र हैं, जिसका संचालन संतोष करता है. 1 अप्रैल को संतोष जन सेवा केंद्र पर बैठा हुआ था, तभी रात को करीब 8:10 पर कुछ अज्ञात लोग जन सेवा केंद्र के अंदर प्रवेश कर गए. इन लोगों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. एक बदमाश संचालक के पास पहुंचा और उसपर  तमंचा सटाकर काउंटर में रखे कैश देने के लिए कहने लगा. इस बीच एक और बदमाश उसको तमंचा दिखाता है और काउंटर में रखा हुआ सारा कैश लेकर वे लोग फरार हो जाते हैं.


एक मिनट के अंदर लूट कर ले गए कैश
लूटपाट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें दिख रहा है कि किस तरह से चार बदमाश जन सुविधा केंद्र में अंदर प्रवेश करते हैं और तमंचे के बल पर कैस लूट कर मौके से फरार हो जाते हैं. महज 39 सेकेंड के अंदर ही उन लोगों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. बदमाशों के फरार होने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि एक जन सुविधा केंद्र पर चार बदमाशों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. सभी बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. उनकी पहचान की जा रही है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव से पहले BJP में बड़ा बदलाव, दोनों डिप्टी CM नहीं बने प्रभारी, अब मिले ये जिम्मेदारी