UP Crime News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) वेस्ट में बाइक सवार दो बदमाशों ने सेलिब्रिटी लिसिप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) को अपना निशाना बनाया है. बीते रविवार को लिसिप्रिया कंगुजम फेसबुक लाइव (Facebook Live) के जरिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दिवाली (Diwali 2022) की तैयारियां और लाइटिंग को दिखाते हुए उसकी सुंदरता का बखान कर रही थीं. 


रविवार को निराला वह एक्सपायर हाउसिंग सोसायटी के बाहर फेसबुक लाइव कर रही थी. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया. लिसिप्रिया कंगुजम ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि यह बहुत जरूरी है. जब मैं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बेलाना स्ट्रीट मार्केट निराला एक्स पार्क के सामने से फेसबुक लाइक कर रही थी, तभी बाइक सवार दो चोरों ने मेरा मोबाइल छीन लिया. कृपया मेरी मदद करें. यह तो उससे नोएडा पुलिस को भी टाइप किया है.



मानवता शर्मासार! कन्नौज में दर्द से कराहती खून से लथपथ मिली बच्ची, मदद की बजाय वीडियो बनाने लगे लोग


कैसे बढ़ी थी लोकप्रियता?
लिसीप्रिया कंगुजम की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार उनका जन्म दो अक्टूबर 2011 को हुआ था. वह भारत की दस वर्षीय बाल पर्यावरणविद् कार्यकर्ता हैं और द चाइल्ड मूवमेंट की संस्थापक है. वह छह साल की उम्र से ही जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण की हिमायत कर रही है. उन्होंने 2019 में मेड्रिड, स्पेन में जलवायु संरक्षण पर हुए इंटरनेशनल सेमिनार में सभी को संबोधित करते हुए जलवायु परिवर्तन पर अपनी स्पीच दी थी, जिसके पास उनकी लोकप्रियता बढ़ गई थी.



लिसिप्रिया कंगुजम के ट्विटर पोस्ट के अनुसार ये घटना ग्रेटर नोएडा सेक्टर 16 बी के बेलाना स्ट्रीट मार्केट में हुई है. जहां निराला एस्पायर सामने उस वक्त वो फेसबुक लाइव कर रही थी. इसके बाद सेलिब्रिटी ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी. उन्होंने ये जानकारी 23 अक्टूबर को अपने ट्वीट पर दी है. वहीं यूपी कांग्रेस ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए लिखा है, "और अमित शाह बोलते हैं की रात 12 बजे भी उत्तर प्रदेश की सकड़े महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं. लाइव छिनैती. घटना प्रख्यात क्लाइमेट एक्टिविस्ट लिसिप्रिया के साथ हुई है."