Greater Noida News: बच्चे की क्रूरता का वीडियो आया सामने, कुत्ते को पिल्ले को ऊंची इमारत से फेंककर मार डाला
Greater Noida Viral Video: ग्रेटर नोएडा से पशु क्रूरता का खौफनाक वीडियो सामने आया है. घटना से पशु प्रेमियों में नाराजगी फैल गई है. सोशल मीडिया यूजर बच्चे की मानसिक स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं.
![Greater Noida News: बच्चे की क्रूरता का वीडियो आया सामने, कुत्ते को पिल्ले को ऊंची इमारत से फेंककर मार डाला Greater Noida child throws puppy from building painful death incident recorded in video Greater Noida News: बच्चे की क्रूरता का वीडियो आया सामने, कुत्ते को पिल्ले को ऊंची इमारत से फेंककर मार डाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/04/c9950106279357f1b97c31ab78d5e6731707039702778211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Animal Cruelty Video: ग्रेटर नोएडा से हैरान करनेवाला मामला सामने आया है. बच्चे ने पिल्ले को बिल्डिंग की छत से उठाकर नीचे फेंक दिया. हादसे में बेजुबान की दर्दनाक मौत हो गई. बच्चे की करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पशु प्रेमियों में बेहद नाराजगी है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है बच्चा पपी को गोद में उठाकर बिल्डिंग से नीचे फेंक देता है.
ऊंची इमारत से पिल्ले को फेंककर मार डाला
ऊंचाई से गिरने कारण पपी की मौके पर मौत हो जाती है. पिल्ले की दर्दनाक मौत पर आक्रोश जता रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर घटना के विरोध में तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि हालिया दिनों में बुजबान जानवरों के साथ क्रूरता की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. अब ताजा मामला बिसरख के गौरसिटी का है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बच्चा पपी को उठाता है. पपी सोसाइटी के गार्डन में खेल रहा होता है. बताया जाता है कि करीब 10 वर्षीय बच्चे की नजर पपी पर पड़ती है.
सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुई बच्चे की क्रूरता
पपी को गोद में उठाकर बच्चा बिल्डिंग की छत पर ले जाता है. छत से बच्चा पपी को पार्किंग में फेंक देता है. ऊंचाई से गिरने के कारण पपी की मौत हो जाती है. घटना के बाद सोसाइटी में रह रहे लोग भी हैरान हैं. उन्होंने कहा कि क्रूरता का वीडियो देखकर लगता है कि बच्चे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. सोशल मीडिया यूजर बच्चे की मानसिक स्थिति की जांच कराने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चे को मनोचिकित्सक से दिखाया जाना चाहिए. बाल गृह भी बच्चे को भेजे जाने की मांग उठ रही है. अभी तक बच्चे के माता-पिता की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
UP News: यूपी में दारोगा को गोली मारने वाले आरोपी का एनकाउंटर, 11 दिनों से था फरार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)