Greater Noida News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में तीन लोगों ने मिलकर एक युवक की पत्थरों से पीटकर हत्या कर दी. मृतक का तीनों लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने के दौरान किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. बात इतनी बिगड़ी की तीनों लोगों ने मिलकर युवक की पत्थरों पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है क्रिकेट मैच के दौरान नो बॉल को लेकर तीनों के बीच कहासुनी हुई थी जिससे नाराज तीनों लोगों ने मिलकर युवक के साथ मारपीट की और पत्थर से हमला कर दिया जिससे व्यक्ति की मौत हो गई.
घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को नोएडा एक्सटेंशन में एक क्रिकेट मैच के दौरान विवाद हो गया जिसके बाद तीन लोगों ने मिलकर 24 साल के एक शख्स पर पत्थर से हमला कर दिया. आरोपियों के हमले में उस शख्स की मौत गई. बताया जा रहा है कि मैच में नो बॉल को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था.
मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक मृतक सुमित उन तीनों से बचने की कोशिश में उस समय नाले में गिर गया, इसके बाद भी आरोपी उस पर हमला करते रहे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मृतक के परिवार की तरफ से शिकायत मिली है, सभी आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं. पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) हिरदेश कठेरिया ने कहा कि बिसरख पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को दोपहर में चिपियाना गांव के पास एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई लड़ाई के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी हिमांशु और दो अन्य के खिलाफ बिसरख पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.'
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: रामपुर में लोकसभा चुनाव की सरगरमियां तेज, बीजेपी की इस रणनीति से बिगड़ सकता है सपा का खेल